स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जादुई हैट्रिक की बदौलत रियाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग में इस्पेनयोल को 6-0 से रौंद दिया।
टीम के लिए पहला गोल करीम बेंजेमा ने तथा दूसरा गोल जेम्स रॉड्रिग्ज ने दागा, इसके बाद रोनाल्डो ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर रियाल मैड्रिड को महज 16 मिनट में ही 3-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम से पहले दो डिफेंडरों को शानदार अंदाज में छकाकर रोनाल्डो ने टीम का चौथा गोल दागा।
हाफ टाइम के बाद रोनाल्डो ने अपनी हैट्रिक पूरी की जबकि ऑस्कर डुआर्टे ने पदार्पण मुकाबले में पहला गोल किया। मैड्रिड टीम ने पिछले सप्ताह रियल बेटिस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ से उबरकर शानदार खेल दिखाया।
मैच के बाद रोनाल्डो ने कोच जिनादेन जिदान का शुक्रिया अदा किया।