RCB Vs SRH IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को 4 रन से हरा दिया। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
दोनों टीमें बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरीं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। इस हार के साथ ही आरसीबी का अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने का सपना भी तोड़ दिया। लगातार चार जीत के बाद आरसीबी की हार से दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का शीर्ष दो स्थान पर रहना तय हो गया।
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी आरसीबी की टीम उमरान (21 रन पर एक विकेट), सिद्धार्थ कौल (24 रन पर एक विकेट), भुवनेश्वर कुमार (25 रन पर एक विकेट) और जेसन होल्डर (27 रन पर एक विकेट) की किफायती गेंदबाजी के सामने रन के लिए संघर्ष करती ही दिखी।
आईपीएल 2021 की ताजा पॉइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें
RCB Vs SRH Live Score Updates: यहां देखिए हैदराबाद और बंगलौर के बीच मैच का लाइव स्कोर
RCB Vs SRH Dream 11 Playnig 11: हैदराबाद और बंगलौर के बीच मैच की प्लेइंग इलेवन यहां देखिए
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए 3 विकेट लिए। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर का विकेट झटका। होल्डर 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।
Indian Premier League, 2021
Royal Challengers Bangalore
137/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
141/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 52 )
Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore by 4 runs
राशिद खान ने 17वें ओर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को अब्दुल समद के हाथों डीप लॉन्ग ऑन पर कैच कराया। पडिक्कल 52 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके लगाए। उनकी जगह शाहबाज अहमद क्रीज पर आए।
आखिरकार हैदराबाद को ग्लेन मैक्सवेल का विकेट मिल ही गया। राशिद खान 15वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने गेंद को डीप कवर की ओर हल्के हाथ से धकेलकर रन चुराने की कोशिश की, लेकिन केन विलियमसन ने वहां बेहतरीन फील्डिंग की। उन्होंने कवर से ही डायरेक्ट थ्रो किया और मैक्सवेल रन आउट हो गए।
मैक्सवेल 25 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी जगह एबी डिविलियर्स क्रीज पर आए। मैक्सवेल जब पवेलियन लौटे तब आरसीबी का स्कोर 92 रन था। मैक्सवेल ने आउट होने से पहले पडिक्कल के साथ 42 गेंद में 54 रन की साझेदारी की।
उमरान मलिक ने आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने 7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रीकर भरत को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। भरत 10 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भरत की जगह ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए।
चौथे ओवर में आरसीबी को दूसरा झटका लगा। सिद्धार्थ कौल ने दूसरी गेंद पर डेनियल क्रिश्चियन को मिड-ऑफ पर केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। डेनियल क्रिश्चियन 4 गेंद में एक रन ही बना पाए। क्रिश्चियन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत क्रीज पर आए। खास यह है क्रिश्चियन ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे।
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। कोहली 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह डेनियल क्रिश्चियन क्रीज पर आए।
हर्षल पटेल के आईपीएल 2021 में अब 29 विकेट हो गए हैं। वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं। वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रॉवो के 32 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने के और करीब पहुंच गए।
हर्षल पटेल ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को एबी डिविलियर्स के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया। साहा 8 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, हर्षल ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया। वह एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 28 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने 27 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। बुमराह ने आईपीएल 2020 में 27 विकेट लिए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 गेंद में 3 विकेट गंवाए। डेनियल क्रिश्चियन 15वां ओवर लेकर आए। उन्होंने पहली गेंद पर प्रियम गर्ग को एबी डिविलियर्स के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराया। प्रियम गर्ग 11 गेंद में 15 रन ही बना पाए। क्रिश्चियन ने आखिरी गेंद पर जेसन रॉय का खुद ही कैच लपक लिया। जेसन रॉय अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। वह 38 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह ऋद्धिमान साहा क्रीज पर आए। युजवेंद्र चहल 16वां ओवर लेकर आए। उन्होंने पहली ही गेंद पर अब्दुल समद को एलबीडब्ल्यू कर दिया। समद 3 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए।
12वें ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षल पटेल ने विलियमसन को बोल्ड कर दिया। केन विलियमसन 4 चौके की मदद से 29 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन की जगह प्रियम गर्ग क्रीज पर आए। आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल का यह 27वां विकेट है। इसके साथ ही हर्षल ने आईपीएल में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की बराबरी की। बुमराह ने आईपीएल 2020 में 27 विकेट लिए थे। हर्षल ने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा। भुवनेश्वर ने 2017 में 26 विकेट लिए थे।
जॉर्ज गार्टन आरसीबी के लिए दूसरा ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर अभिषेक ने छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दो रन बटोरे। सिराज ने डाइव लगाई लेकिन कैच टपका दिया। हालांकि, पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें मिड ऑन पर लपक लिया। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरे ओवर में पहला विकेट गिरा। वह 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह केन विलियमसन क्रीज पर आए।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से जेसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की ओर से मोहम्मद सिराज पहला ओवर लेकर आए।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद: जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास खोने को कुछ नहीं है। टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर चुकी है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में हैदराबाद की टीम ने 5 मैच खेले हैं। इनमें से वह सिर्फ एक मे जीत (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ) हासिल कर पाई है। हैदराबाद बंगलौर के खिलाफ मैच जीतकर लगातार दो जीत के साथ आईपीएल 2021 में अपने सीजन का समापन करना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 12 में से अब तक 8 मैच जीते हैं। वह 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। चेन्नई सुपरृकिंग्स 13 में 9 मैच जीत 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। यदि आरसीबी अगर अपने अगले दोनों मैच जीत लेती है तो उसके पास दिल्ली के बराबर 20 अंक हो जाएंगे। दिल्ली को अब केवल एक मैच ही खेलना है। ऐसे में विराट कोहली की टीम अपने दोनों मैच को जीतकर टॉप-2 में जगह पाने की स्थिति में हो सकती है।