रविचंद्रन अश्विन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगुआ टेस्ट में शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह शतक अश्विन के टेस्ट कॅरियर का तीसरा शतक है। दिलचस्प बात है कि तीनों ही शतक उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगाए हैं। एंटीगुआ टेस्ट में अश्विन ने 113 रन की पारी खेली। इससे पहले उन्होंने 2011 में मुंबई टेस्ट में 103 रन और 2013 में कोलकाता टेस्ट में 124 रन बनाए थे। अश्विन ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने भी इंडीज टीम के खिलाफ तीन शतक लगाए थे। लेकिन फर्क यह है कि सचिन ने तीन शतक के लिए 21 टेस्ट खेले थे वहीं अश्विन ने यह कारनामा केवल 6 टेस्ट में कर दिया। इन दोनों के अलावा पॉली उमरीगर, चंदू बोर्डे, दिलीप सरदेसाई, मोहिंदर अमरनाथ, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इंडीज टीम के खिलाफ तीन टेस्ट शतक लगाए थे।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम हैं। गावस्कर ने इंडीज टीम के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन का औसत भी शानदार है। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छह मैच खेलते हुए करीब 65 की औसत से 388 रन बनाए हैं और इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 मैच खेलते हुए 63.80 की औसत से 1978 रन बनाए हैं। वहीं अश्विन और कपिल देव ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नंबर छह से नीचे बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन शतक लगाए हैं।
Read Also: कैरेबियाई जमीं पर कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड, रचा इतिहास

