विश्व क्रिकेट में साफ सुथरा एक्शन रखने वाले कुछेक ऑफ स्पिनरों में से एक भारत के रविचंद्रन अश्विन ने स्वीकार किया कि भले ही उन्होंने सीधे हाथ से गेंदबाजी करना सीखा है लेकिन आधुनिक खेल में कोहनी को 15 डिग्री तक मोड़ने की अनुमति के नियम का उपयोग करने की जरूरत है।
अश्विन की बांग्लादेश में 2014 में लंबी बांह की शर्ट पहनकर खेलने के लिये आलोचना हुई थी लेकिन यह आफ स्पिनर इसे गलत नहीं मानता।
अश्विन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से कहा, ‘‘नियम बनाना मेरा काम नहीं है। मेरा काम खेलना है। यदि 15 डिग्री के नियम का फायदे के तौर पर उपयोग किया जा सकता है तो फिर मुझे पीछे क्यों हटना चाहिए। यह नियम के तहत मिलने वाला फायदा है जिसका मैं उपयोग करना चाहता हूं। लोगों ने सोचना शुरू कर दिया कि मैं पगला गया हूं लेकिन मैंने कोई अपराध नहीं किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है जुनूनी लोग जिंदगी में सफल रहते हैं और यदि किसी चीज के लिये जुनूनी हैं और किसी चीज में विश्वास करते हैं तो फिर आपको आगे बढ़ेंगे। यदि मैंने इन चीजों को आजमाने का दुस्साहस नहीं होता तो मैं उतना नहीं सीख पाता जितना मैंने सीखा है।’’
आईसीसी ने हाल में गैर कानूनी एक्शन वाले आफ स्पिनरों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया लेकिन अश्विन का एक्शन पाक साफ है। गलत एक्शन वाले गेंदबाजों के प्रति हालांकि उनकी सहानुभूति है।
