अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बिग बैश लीग 2024 में नहीं खेलने का फैसला किया है। इस लीग की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी और राशिद खान लगातार दूसरे साल बीबीएस से बाहर रहेंगे। पिछले सीजन में राशिद खान इंजरी की वजह से इसमें नहीं खेल पाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार इस बार उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से खेलने से मना कर दिया है।
बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे राशिद खान
बिग बैश लीग टूर्नामेंट के आयोजकों के द्वारा सोमवार को बीबीएस ड्राफ्ट जारी की गई और इसमें विदेशी खिलाड़ियों की पहली सूची में राशिद खान का नाम नहीं था। इस बार लगभग 600 खिलाड़ियों ने बीबीएल और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के ड्राफ्ट के लिए खुद को नामांकित किया है जो एक सितंबर को होने वाला है। इस ड्राफ्ट में पहले जिन 10 विदेशी खिलाड़ियों के नाम जारी किए गए उसमें राशिद खान का नाम नहीं था।
राशिद खान के बिग बैश लीग में नहीं खेलने की खबर अब सामने आई है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जब अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने से इनकार किया था तब राशिद ने इस लीग का बहिष्कार करने की धमकी दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान शासन के तहत बिगड़ते मानवाधिकारों का हवाला देते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज स्थगित कर दी थी, जिसे अगस्त 2024 की शुरुआत में खेला जाना था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में इस टीम के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच और फिर पिछले साल वनडे सीरीज में खेलने से मना कर दिया था।
हालांकि एएपी ने कहा है कि बीबीएस के आयोजकों ने साफ कर दिया है कि राशिद खान अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से इस लग से हटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एपी को बताया गया है कि आयोजकों को राशिद खान के विचारों से कोई समस्या नहीं है और वो अगली गर्मियों में इस लीग में अफगानिस्तान के स्पिनर का स्वागत करेंगे। राशिद खान ने 2017-2023 के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 68 मैच खेले और 98 विकेट लिए।