बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के 46वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को 71 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए एडिलेड ने 161 रन 4 विकेट गंवाकर बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी ब्रिसबेन की टीम अफगान स्टार राशिद खान की फिरकी में फंस गई। राशिद ने 6 विकेट लेकर ब्रिसबेन को 90 रनों पर समेट दिया।

इस तरह एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिसबेन हीट को हराकर इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत से टीम को ये फायदा मिला की टीम 8वें स्थान से सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई। एडिलेड की इस जीत के हीरो रहे राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके। बीबीएल के इतिहास का ये तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

इससे पहले 2012 में श्रीलंका के स्टार पेसर रहे लसिथ मलिंगा ने 2012 में 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। फिर 2017 में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढी ने 11 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उसके बाद राशिद का ये प्रदर्शन। ये ऐसे तीन मौके हैं जब बीबीएल के मंच पर किसी गेंदबाज ने 6 विकेट अपने नाम किए।

राशिद खान ने गेंद के अलावा बल्ले से भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया था। उन्होंने 4 गेंदों पर 13 रन बनाए थे। उन्हें उनके हमवतन खिलाड़ी मुजीब-उर-रहमान ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। एडिलेड के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक वेदरहाल्ड ने सर्वाधिक 35 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने करीब 20,25 रनों का योगदान दिया।

एडिलेड के लिए ये जीत एक बूस्टर की तरह साबित हो रही है। कल तक पॉइंट्स टेबल में 8वें यानी आखिरी स्थान पर बनी ये टीम इस जीत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है। एक बार फिर राशिद की इस जादुई गेंदबाजी के बाद एडिलेड के फैंस की उम्मीदें जाग गई हैं। हालांकि राशिद का इस सीजन में ये आखिरी मैच था और उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए देश लौटना होगा।

पर्थ स्कॉर्चर्स पहले, सिडनी थंडर दूसरे और सिडनी सिक्सर्स तीसरे स्थान पर काबिज है। ये हैं पॉइंट्स टेबल की टॉप 3 टीमें। इसके अलावा होबार्ट हरीकेन्स चौथे, एडिलेड स्ट्राइकर्स 5वें और ब्रिसबेन हीट छठे स्थान पर बनी हैं। मेलबर्न की दोनों टीमें आखिरी के दो स्थानों पर हैं। रेनेगेड्स 7वें और स्टार्स 8वें स्थान पर हैं।