सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसी दौरान एक मुकाबले में शुक्रवार को स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने एक हैरतअंगेज कैच लपका है। इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है। इस कैच का वीडियो युसूफ के भाई इरफान ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। इसपर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान का कमेंट भी वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये मुकाबला गोवा और बड़ौदा के बीच खेला गया। इसमें युसूफ के कैच पर इरफान ने कैप्शन लिखा कि- क्या यह एक चिड़िया है। नहीं ये युसूफ पठान हैं जिनकी मेहनत आज रंग लाई है। उन्होंने इसके लिए बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स को भी टैग किया।
Is it a bird ? No this is @yusuf_pathan Great catch today lala.All ur hard work in pre season is paying off #hardwork @BCCI @StarSportsIndia pic.twitter.com/bcpO5pvuZI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2019
Haha sahi kaha pathano ke hath or wrist mein jaadu hay…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2019
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने मजेदार अंदाज में कहा, बहुत ही शानदार कैच लिया भाई, ये पठान के हाथ हैं ठाकुर। इसके बाद इरफान ने रिप्लाई कर कहा, हाहा सही कहा पठानों के हाथ में जादू है।
युसूफ ने ये कैच 19वें ओवर में लपका, जब गोवा की टीम जीत के काफी करीब थी। इस मुकाबले में पठान की बल्लेबाजी हालांकि फिर से फीकी रही और वो खाता भी नहीं खोल सके। मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे। इसके जवाब में गोवा की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली।