अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने राशिद खान से राष्ट्रीय टीम की कमान छीन ली है। बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। बोर्ड की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ACB के शीर्ष प्रबंधन ने राशिद खान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के पद से हटा दिया है। उनकी जगह टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी असगर अफगान को दोबारा कमान सौंपी गई है। असगर अफगान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे।

राशिद से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान गुलबदीन नईब के हाथों में थी। उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप से कुछ दिन पहले ही कप्तान बनाया था। उस समय गुलबदीन को कप्तान बनाने का राशिद समेत कई खिलाड़ियों ने विरोध भी किया था।

लेकिन बोर्ड अपने फैसले पर टिका रहा और गुलबदीन ने ही वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाली। हालांकि, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई। इसका खामियाजा अफगान को अपनी कप्तानी गंवाकर उठाना पड़ा।

 

गुलबदीन की जगह राशिद खान को तीनों फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। राशिद की अगुआई में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच में हराया। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।