कॉमेडियन समय रैना इस समय अपने शो इंडिया गॉट लेटेंट को लेकर विवादों में है। उनके शो पर बतौर गेस्ट आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसे सवाल किए जिसके बाद हंगामा मच गया। शो के दौरान काफी गालियां भी दी गई थी। इसी कारण इस शो को बैन करने की मांग उठ रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी पर बात करते हुए इस मामले पर भी राय रखी। उन्होंने बताया कि समय रैना और रणवीर जैसे लोग ह्यूमर (मजार) के लिए गाली का इस्तेमाल क्यों करते हैं।
आकाश चोपड़ा ने समय रैना के विवाद पर रखी राय
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर बात कर रहे थे। वीडियो की शुरुआत में ही उन्होंने समय रैना का नाम लिए बगैर इस पूरे विवाद अपनी बात रखी।
समय रैना और रणवीर के विवाद पर रखी अपनी राय
आकाश ने कहा, ‘मुझे उम्मीद कि आप अच्छे होंगे। अच्छे वाले ह्यूमर को पसंद करते होंगे, उसको एंजॉय करते होंगे। यह बात मुख्य बात से अलग है लेकिन अच्छा ह्यूमर वह होता है जहां आपको अपशब्द का इस्तेमाल न करना पड़े। जहां भी आपको लगे कि कोई अशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है, इसका मतलब कि उसने बैसाखियां पकड़ी है। उसका कॉन्टेंट सॉलिड नहीं है। उसमें जान नहीं है। इसलिए वह गालियां और वल्गर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।’
आकाश चोपड़ा की लोगों से अपील
आकाश चोपड़ा ने इसके बाद लोगों से खास अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं निजी तौर पर आपसे यही कहूंगा कि अपने कॉमेडियन ध्यान से चुनें। ऐसा मुझे लगता है। हमारी फिलोसफी यही है कि जहां वल्गर और गालियों से भरी चीजें होती हैं वह कंटेंट हमारे लिए नहीं है। हमें वह अच्छा नहीं लगता है।’
