युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की आकर्षक अर्धशतकीय पारी के बावजूद 41 बार का चैंपियन मुंबई पांच दिवसीय रणजी ट्राफी फाइनल मैच के शुरूआती दिन आज यहां गुजरात की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पहली पारी में 228 रन पर आउट हो गया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 66 साल बाद फाइनल में खेल रहे गुजरात ने भी अपनी पहली पारी शुरू कर दी थी। उसे केवल एक ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसने बिना किसी नुकसान के दो रन बनाये हैं। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टास जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद गुजरात के अन्य तेज गेंदबाजों ने सुबह की नमी का पूरा फायदा उठाकर मुंबई को शुरू में ही झटके दिये जिसके केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे।
सेमीफाइनल में अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले 17 वर्षीय पृथ्वी शॉ ने हालांकि फिर से अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया और रन आउट होने से पहले 71 रन की आकर्षक पारी खेली। सूर्यकुमार यादव (57) ने भी अर्धशतक बनाया और इस बीच प्रथम श्रेणी मैचों में 4000 रन पूरे किये। इन दोनों के अलावा आलराउंडर अभिषेक नायर (35), सिद्धेष लाड (23) और श्रेयस अय्यर (14) ही दोहरे अंकों में पहुंचे।
गुजरात की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज आर पी सिंह (48 रन देकर दो) मध्यम गति के गेंदबाज चिंतन गजा (46 रन देकर दो) और आफ स्पिनर रूजुल भट (पांच रन देकर दो) ने दो . दो जबकि रस कलारिया और हार्दिक पटेल ने एक . एक विकेट हासिल किया।

