स्थानीय युवा रामकुमार रामनाथन को चार जनवरी से यहां होने वाले एटीपी चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए सिंगल्स और डबल्स के मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। तमिलनाडु टेनिस संघ (टीएनटीए) द्वारा समर्थित रामकुमार के डबल्स जोड़ीदार एन श्रीराम बालाजी होंगे। चेन्नई ओपन 2015 में कुछ यागदार जीत दर्ज करने वाले रामकुमार ने इस साल सिंगल्स में अपने करिअर की सर्वोच्च 208वीं रैंकिंग हासिल की थी।

उन्होंने हालांकि साल का अंत 248वीं रैंकिंग के साथ किया। आयोजकों ने डबल्स में सोमदेव देववर्मन और चेन्नई के जीवन नेदुनचेझियान को भी मुख्य ड्रा में वाइल्ड कार्ड दिया है। भारत के सनम सिंह और विजय सुंदर प्रशांत को सिंगल्स क्वालीफायर के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया है।