भारत में पहली बार किसी खिलाड़ी के हाथों में खेल मंत्रालय की कमान दी गई है। नरेन्द्र मोदी सरकार का ये फैसला सोशल मीडिया पर जबर्दस्त वाहवाही बटोर रहा है। ट्विटर पर इस खबर के आते ही लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि पहली बार ऐसे शख्स को खेल मंत्रालय की कमान दी गई है जो खिलाड़ियों की जरूरतें, परेशानियों को समझता है। बता दें कि रविवार 3 सितंबर को हुए मोदी कैबिनेट की फेरबदल के बाद ओलंपियन राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को खेल मंत्री बनाया गया है। 2004 में एथेंस में हुए ओलंपिक खेलों में राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने निशानेबाजी में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था। इससे पहले दिल्ली से सांसद विजय गोयल खेल मंत्री थे। जबकि राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ इससे पहले सूचना प्रसारण राज्यमंत्री थे। राठौड़ के खेल मंत्री बनते ही ट्विटर पर लोग खुशी से झूम उठे। भारत के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिन्द्रा ने लिखा, ‘राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को खेल मंत्री के रुप में देखकर खुशी हो रही है।’ राठौड़ के हाथ में खेल मंत्री का जिम्मा मिलते ही कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट किया, ‘औरों के बारे में तो नहीं कह सकता, लेकिन खेल मंत्री के रुप में राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ अच्छी पसंद है।’

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी सरकार के इस फैसले के तारीफ की है और लिखा है कि ये सरकार का बढ़िया फैसला है, सही व्यक्ति को सही जगह पर लगाया गया है। अभिनेता रणदीप हुडा ने भी इस फैसले को सही बताया है और कहा है कि वो पहले भी खिलाड़ी थे आज भी खिलाड़ी हैं।

सरकार के इस फैसले पर कई लोगों ने और भी प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने लिखा है कि नये खेल मंत्री जल्द से जल्द भारत श्रीलंका के बोरिंग मैच बंद कराएं।