Bangladesh Premier League 2019-20, Rajshahi Royals vs Sylhet Thunder rsr vs slt Playing 11 Today Match, Squad, Players List LIVE Updates: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में शुक्रवार यानी 13 दिसंबर 2019 को दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में राजशाही रॉयल्स और सिलहट थंडर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में राजशाही रॉयल्स की कमान वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल के पास है। वहीं, मोस्देक हुसैन (Mosaddek Hossain) सिलहट थंडर की अगुआई कर रहे हैं।
राजशाही रॉयल्स अपना पहला मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। सिलहट थंडर को अपने पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जहां राजशाही रॉयल्स की कोशिश इस मैच को जीतकर अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने की होगी, वहीं सिलहट थंडर सितारों से सजी टीम राजशाही रॉयल्स को हराकर जीत का स्वाद चखना चाहेगी।
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, इस पिच पर स्पिनर्स की भी अहम भूमिका होगी, क्योंकि बाद के ओवरों में धीमी होने के कारण यह स्पिन लेने लगेगी। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुन सकती है। दोनों टीम इस मैच में कुछ बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
राजशाही रॉयल्स : आंद्रे रसेल (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजाई, शोएब मलिक, रवि बोपारा, आफिफ हुसैन, आलोक कपाली, अबु जायद, तैजुल इस्लाम, फरहाद रजा, मिनहाजुल आबेदीन अफरीदी।
सिलहट थंडर : मोस्देक हुसैन (कप्तान), जीवन मेंडिस, कृष्णमार संतोकी, जॉनसन चार्ल्स, मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर), नजमुल इस्लाम, नजमुल हुसैन मिलन, रॉनी तालुकदार, नवीन-उल-हक, इबादत हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड।

