विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के राउंड 2 के मुकाबले में मध्यप्रदेश ने नागालैंड को रजत पाटीदार की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर नागालैंड को पहले बल्लेबाजी करने को कहा और यह टीम 41 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। नागालैंड के बल्लेबाजी पूरी तरह से मध्यप्रदेश के गेंदबाजों के सामने धराशाई हो गए और इस टीम की तरफ से कुलवंत खजरोलिया और कुमार कार्तिकेय ने शानदार गेंदबाजी की।
रजत पाटीदार ने खेली तूफानी पारी
इस मैच में मध्यप्रदेश को जीत के लिए 133 रन का टारगेट मिला था जिसे आसानी से बनाया जा सकता था, लेकिन इस टारगेट को सिर्फ 9.3 ओवर में चेज करना बेहद रोमांचक रहा। मध्यप्रदेश की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए यश दुबे और रतज पाटीदार आए और पाटीदार क्रीज पर आते ही नागालैंड के गेंदबाजों की पिटाई करनी शुरु कर दी। इन दोनों ने पहले ही विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर दी और फिर रजत पाटीदार आउट हो गए।
रतज पाटीदार ने अपने अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर ही 70 रन ठोक डाले। 27 गेंदों में उन्होंने 5 छक्के लगाए और 9 चौके भी उनके बल्ले से निकलेष यानी 70 रन में उन्होंने 66 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए ही जुटाए और आउट हुए। इसके बाद यश दुबे और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। यश ने 30 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए जबकि वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में नागालैंड की तरफ से सुमित कुमार ने सबसे बड़ी 33 रन की पारी खेली जबकि मध्यप्रदेश की तरफ से कुलवंत खजरोलिया ने 4 विकेट जबकि कुमार कार्तिकेय ने 3 विकेट लिए।