Covid-19: राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रंजीत बरठाकुर ने बुधवार को कहा कि इस मुश्किल समय में केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटी अवधि का आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) भी अच्छा होगा। उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि इस टी20 लीग के भाग्य का फैसला 15 अप्रैल से पहले किए जाने की संभावना नहीं है। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे लेकर अभी फैसला नहीं किया है। कोविड-19 महामारी और विदेशी नागरिकों के भारत में प्रवेश पर लगी पाबंदी को देखते हुए आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार, यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था।
बरठाकुर ने कहा, ”हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ छोटे टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। आखिरकार यह है तो इंडियन प्रीमियर लीग ही।” महामारी को रोकने के लिए देश भर में ‘लॉकडाउन’ है। मौजूदा हालात देखकर इसके आयोजन की संभावना नहीं लग रही है। बीसीसीआई के पास हालांकि कुछ द्विपक्षीय सीरीज की तिलांजलि देकर साल के अंत में आईपीएल के आयोजन का विकल्प है। बरठाकुर ने उम्मीद जताई कि बीसीसीआई फ्रैंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखकर फैसला करेगा।
उन्होंने कहा, ‘यह असाधारण समय है। इस स्थिति में सुधार पर बीसीसीआई को सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे। पहले हम केवल भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल के बारे में नहीं सोच सकते थे। हालांकि, अब भारत में पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं। आईपीएल नहीं कराने के बजाय केवल भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट कराना बेहतर होगा।’
उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट का आयोजन कब हो सकता है, इसका फैसला बीसीसीआई को करना है। मेरा मानना है कि ऐसा फैसला 15 अप्रैल के बाद ही किया जाना चाहिए।’ कोरोना वायरस के कारण विश्व भर में 850,000 लोग संक्रमित हैं जबकि 42000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 40 से अधिक की मौत हो गई है।’

