ऑस्ट्रेलिया के मिकी एडवर्ड्स रविवार को एक दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बच गए। ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट यानी मार्श कप में रविवार को क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच मुकाबला हुआ। यह टूर्नामेंट का दूसरा मैच था। क्वींसलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यू साउथ वेल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 305 रन का स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वींसलैंड की टीम की बढ़िया शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मार्क्स ब्रायंट के रूप में उसका पहला विकेट महज 30 रन के स्कोर पर ही गिर गया। हालांकि, इसके बाद ओपनर सैम हेजेल्ट और मार्नस लबुशगने ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। हालांकि, दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी ही हुई थी कि गेंदबाज मिकी एडवर्ड्स ने बहुत बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए।

मिकी पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद हेजेल्ट को फेंकी। हेजेल्ट ने शॉट लगाया, लेकिन गेंद मिकी के सिर की ओर आई। हालांकि, सिर बचाने की कोशिश में न्यू साउथ वेल्स के इस गेंदबाज की कलाई में चोट लग गई। वैसे राहत की बात यह रही कि चोट बहुत गंभीर नहीं थी। मिकी ने अपना ओवर पूरा किया। हालांकि, वे एक भी बल्लेबाज को पवेलियन नहीं भेज पाए। उन्होंने 9 ओवर में 61 रन दिए।

क्वींसलैंड ने यह मैच 4 विकेट से जीता। उसके ऑलराउंडर जैक वाइल्डरमथ मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद पर 51 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे। क्वींसलैंड के सैम हेजेल्ट ने 70 और मार्नस लबुशगने ने 67 रन बनाए। जोए बर्न्स ने भी 54 रन की नाबाद पारी खेली।