यूगांडा की टीम इन दिनों कतर के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच आज यानी की 12 फरवरी को होना है। यह मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करें।
यह टी20 मैच डे-नाइट होगा,ऐसे में उम्मीद है कि यह एक हाइस्कोरिंग मुकाबला हो। मौसम के मिजाज की बात करें तो बारिश इस मुकाबले में अपना कहर दिखा सकती है। इस पिच की बात करें तो इस मैदान को हाइस्कोरिंग ग्राउंड के रूप में देखा जाता है। यहां औसत स्कोर 148 का है। इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
कतर संभावित प्लेइंग इलेवनः कामरान खान, फैसल जावेद खान, सकलेन अरशद, मुहम्मद तनवीर, मोहम्मद रिजलान, जहीरुद्दीन इब्राहिम, नोमान सरवर, मुहम्मद इमरान अशरफ, मुहम्मद नदीम, इकबाल हुसैन चौधरी, गयान बुदिका।
यूगांडा संभावित प्लेइंग इलेवनः रोजर मुकासा, सऊद इस्लाम, जेफानिया अरिनिटवे, अर्नोल्ड ओटवानी , फ्रैंक अकांकावासा, ड्युसडेडिट मुहुमुजा, ब्रायन मार्क मसाबा, फ्रैंक एनएसबुगा, चार्ल्स वैसवा, हेनरी सेन्सेन्डो, फ्रेड एचलम।