ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू और दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना नेहवाल गुरुवार (4 मई) को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर क्रमश: चौथे और नौंवे स्थान पर पहुंच गई। सिंधू और साइना का अंतिम टूर्नामेंट चीन में एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप थी जिसमें सिंधू क्वार्टरफाइनल में हार गयी थी जबकि साइना को पहले दौर में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था।
पुरूष एकल में अजय जयराम 13वें स्थान से सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर काबिज भारतीय हैं जबकि सिंगापुर सुपर सीरीज चैम्पियन साई प्रणीथ एक पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर पहुंच गये हैं। दुनिया के पूर्व नंबर तीन खिलाड़ी के श्रीकांत 26वें स्थान पर हैं जबकि समीर वर्मा को एक पायदान का लाभ मिला है जिसे वह 27वें स्थान पर हैं।
एच.एस प्रणय एक पायदान खिसक गये हैं और 30वीं रैंकिंग पर हैं जबकि सौरभ वर्मा की रैंकिग 39 है। अश्विनी पोनप्पा और आर सिक्की रेड्डी ने दो पायदान का सुधार किया है जिससे यह महिला युगल जोड़ी 28वें स्थान पर है।
मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी 25वें जबकि प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी 16वें स्थान पर है।
इससे पहले सिंधु ने जीत के साथ वुहान में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप की शुरुआत की थी, वहीं ओलम्पिक पदक विजेता सायना नेहवाल को पहले ही दौर के मुकाबले में हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में 26 अप्रैल को सिंधु ने मलेशिया की बैडमिंटन खिलाड़ी सोनिया चेह को सीधे सेटों में 21-8, 21-18 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में जापान की सयाका साटो ने सातवीं वरीय सायना को 19-21, 21-16, 21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारत के लिए परिणाम सकारात्मक रहा है। अजय जयराम ने अपने पहले दौर में उलटफेर कर पांचवीं वरीय चीनी खिलाड़ी तियान हुवेई को संघर्षपूर्ण मैच में 21-18, 18-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा।
