आईपीएल 2024 की शुरुआत में कुछ ही समय बचा है। 22 मार्च से भारतीय क्रिकेट के इस सबसे बड़े त्यौहार की शुरुआत होगी। सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई है। मेगा ऑक्शन के बाद टीमें काफी हद तक बदल चुकी हैं। ऐसे में कौन सी टीम के पास क्या ट्रंप कार्ड है इसका खुलासा लीग के दौरान ही होगा लेकिन पंजाब किंग्स ने अपने सीक्रेट हथियार का पहले ही खुलासा कर दिया है।

पंजाब किंग्स का सीक्रेट हथियार

पंजाब किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के सबसे महंगे गेंदबाज युजवेंद्र चहल बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। वह पहले शैडो प्रैक्टिस करते हैं। इसके बाद जब वह स्ट्राइक पर जाते हैं तो विकेकीपर से कहते हैं कि उन्होंने अपनी जांघ से भी बड़े थाई पैड पहने हुए हैं।

युजवेंद्र चहल ने किया बल्लेबाजी का अभ्यास

चहल ने कई शॉट्स ट्राई किए। इस दौरान वह विकेटकीपर से बात कर रहे हैं। चहल ने कहा कि उनके आते ही गेंदबाज कैरम बॉल समेत वैरिएशन ट्राई कर रहा है। उन्होंने कई शॉट्स लगाए। वह खुद ही चौके और छक्के का फैसला कर रहे थे। इस वीडियो के साथ उन्होंने ओपनर की जगह के लिए भी दावेदारी पेश कर दी।

उन्होंने अपने हेड कोच रिकी पोंटिग के लिए संदेश लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘रिकी पोंटिंग क्या ओपनिंग की जगह खाली है। मैं तैयार हूं।’ लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए। एक ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप का ओपनर।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रिजवान को रुला दिया।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘यूजी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या।’