Puneri Paltan vs Gujarat Fortune Giants: पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में शनिवार को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 43-33 से हरा दिया। पुणेरी पलटन के मैन नितिन तोमर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। नीतिन तोमर ने अंतिम के मिनटों में सुपर रेड करते हुए इस सीजन का पहला सुपर टैन पूरा किया।नितिन तोमर की जबरदस्त शुरुआत के कारण शुरुआती पांच मिनट में पुणेरी पलटन ने 6 अंक की बढ़त ले ली थी। गुजरात को अपना पहला अंक सातवें मिनट में मिला था।

पुणेरी पलटन ने मैच के 9वें मिनट में गुजरात को आउट कर 8 अंकों की बढ़त ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पुणेरी मुकैाबले को 24-10 से लीड कर रही थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात इस मैच में दूसरी बार ऑल आउट किया। गुजरात के डिफेंस दूसरे हाफ में बेहतर दिखाई दे रहे थे, उन्होंने शुरू में ही नितिन तोमर को बाहर भेजने का काम किया। हालांकि, इसके तुरंत बाद वो रिवाइवल होकर लौटे और टीम के लिए अंक बटोरने शुरू कर दिए।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1773″]