कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए अब तमाम लोग पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए हैं। कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों और अनाथालायों में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं। महिंद्रा, Paytm जैसी बड़ी कंपनियों ने भी कोविड19 के मरीजों के लिए अपना बड़ा दिल दिखाया है और आर्थिक रूप से मदद करने का ऐलान किया है। अब खबर मिली है कि पुडुचेरी क्रिकेट बोर्ड ने भी कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए अपनी दरियादिली दिखाई है। जी हां, क्रिकेट एसोशिएन ऑफ पुडुचेरी ने भी कोरोना से संक्रमित लोगों को सहायता करने का फैसला लिया है। राज्य के क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए अपने कैंपस की डोरमेट्री का दरवाजा खोल दिया है।

पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को लिखे पत्र में सीएपी के पूर्व अध्यक्ष पी. दामोदरन और राज्य क्रिकेट के सदस्य ने कैंपस में अपनी ओर से सेवाएं देने की बात कही है। सभी ने बीसीसीआई की बैठक कर यह फैसला लिया है। पत्र में लिखा गया है, ”हमने कैंपस में दो क्रिकेट टीमों के 30 क्रिकेटरों के आराम से रहने के लिए एक डोरमेट्री का निर्माण किया था, जिसमें डाइनिंग, किचन के अलावा तमाम सुविधाएं हैं…लेकिन अब कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया है।” दामोदरन ने कहा, ”अगर हम जरूरत पड़ने पर लक्ष्मी मेडिकल कॉलेज, पुडुचेरी के माध्यम से आवश्यक मेडिकल टाई-अप के साथ 30 कोरोना संक्रमित रोगियों यह कैंपस ऑफर कर रहे हैं।”

दामोदरन ने कहा कि एमरजेंसी की स्थिति में क्रिकेट बोर्ड का कैंपस कोरोना के मरीजों के लिए फ्री ऑफ कोस्ट सुविधाएं प्रदान करेगा। गौरतलब है कि भारतीय बोर्ड की ओर से सारे डॉमेस्टिक क्रिचे मैच रद्द कर दिए गए हैं। आईपीएल की डेट्स भी आगे बढ़ा दी गई हैं और विदेशों से आने वाले क्रिकेटर्स के वीजा पर भी रोक लग चुकी है। ऐसे में राज्य ने कोरोना से संक्रमित लोगों को मदद करने का ऐलान किया है।