PSV vs KSV ECS T10 League 2020 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: जर्मनी में खेले जा रहे ECS T10 Kummerfeld Series का पहला सेमीफाइनल अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज पीएसवी हन मुंडेन और केएसवी क्रिकेट के बीच खेला जाएगा। केएसवी क्रिकेट टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
पीएसवी ने पांच में से चार मैच जीते हैं। उसने लीग स्टेज को आठ अंकों के साथ समाप्त किया। इस दौरान उसका नेट रन रेट 1.658 रहा है। दूसरी ओर केएसवी क्रिकेट टीम की पांच में से सिर्फ दो मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर पाई थी। उसे तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।
यूरोपियन क्रिकेट सीरीज के तहत खेला जाने वाला ECS T10 Kummerfeld टूर्नामेंट 29 जून से शुरू हुआ था। पांच दिन मे 20 मुकाबले में खेले जाने हैं। इस दौरान जर्मनी की छह टीमें आमने-सामने हैं। हर दिन चार मुकाबले हो रहे हैं। मुकाबले 3 जुलाई यानी शुक्रवार तक ही खेले जाएंगे। मैच का प्रसारण FANCODE APP पर होगा।
PSV की टीम:
जहीर खान जमाली, अमानुल्लाह शरीफी, कामरान नियाजी, सरदार वाली काकार, नासिर रुस्तमखेल, विनोद जोशी, वाहिद साजिद दबेरखेल, मतिउल्लाह यूसफजई, नदेर खान रहमानी, इमरान हफीज, अमीन जादरान, दाउद जादरान, मोहम्मद, ओमेदुल्लाह सफी, रॉयल सोत्रा, जुनैद जावेद, गुलरेज मुस्तफा, आदिल अहमद, असद सनगारी, अवल खान सफी।
KSV Cricket की टीम:
शरान्या सदरंगानी, सौमन दास, सइद सजाद सादत, इसरार खान, फिन सदरंगानी, सुल्ताल शेरजाद शाह, इजतुल्लाह दौलतजई, शकीब नइबखेल, मसूद दोस्तखेल, दिलराज सिंह, रेजुआन अफजह, सफिउल्लाह अहमद जई, शोएब आजम खान, मुस्सदिक अहमद, सुलेमान काकर, असद जन दाउदखेल, मुहम्मद समिउल्लाह, सयेद जेस हसन, सदेकुल्लाह शिनवारी, नवीद अहमद, असद खान, अध्याय दत्ता, फैजल बिन मुबासर, प्रतीप दत्ता, सतार खान दारवेश।