Babar Azam Video: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के 12वें मैच में 23 फरवरी 2023 की रात बाबर आजम की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में शादाब खान की अगुआई वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने बाबर आजम की टीम को ही जिता दिया।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम से पत्रकार ने कहा, ‘आज की जो कामयाबी है, उससे आप लोगों को बूस्ट तो मिला होगा?’ पत्रकार की बात सुनते ही बाबर आजम ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा, ‘कामयाबी नहीं, हम आज का मैच हार गए हैं।’
पत्रकार ने पूछा- खराब फील्डिंग सुधारने के लिए क्या है योजना
इतना सुनने पर पत्रकार ने अपनी गलती सुधारते हुए कहा, ‘हां, वैसे लीग (पाकिस्तान सुपर लीग) अभी जारी है। आगे जाने है आपने, लेकिन आज मैच में देखा गया कि आप की तरफ से फील्डिंग कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। कैचेस जो लिए जाने चाहिए थे, नहीं लिए गए। इसके हवाले से थोड़ा बताइए और फिर यह कि क्या समझते हैं कि ये जो कमियां हैं, उनको लेकर भविष्य के लिए कुछ योजना बनाएंगे?’
इसके बाद बाबर आजम ने कहा, ‘देखें बिल्कुल। अअअअअ…।’ बाबर ने इसके बाद ठंडी सांस लेते हुए कहा, ‘आपने तो सवाल ही भुला दिया मुझे। आपने तो जिता दिया हमें। मैं उस पर हूं। आपने तो हमें यहां बैठे-बैठे जिता दिया। बड़ी शुक्रिया आपने हमें जिता दिया।’ यह कहकर बाबर आजम हंसने लगे। बाबर की बात सुनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी ठहाकों से गूंज उठा।
पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच की बात करें तो बाबर आजम, मोहम्मद हारिस और दासुन शनाका को छोड़कर पेशावर जाल्मी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। बाबर आजम 7 चौके और एक छक्के की मदद से 58 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहम्मद हारिस ने 21 गेंद में 40 रन बनाए। शनाका ने 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली। इस्लामाबाद यूनाइटेड के हसन अली ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 62, रॉसी वैन डेर डुसेन ने 42 और आसिफ अली ने 29 रन की पारियां खेली।
