पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2021) के छठे सीजन के 30वें मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ अंक तालिका में उसके 10 मैचों में 16 अंक हो गए। उसने 8 मैच जीते हैं और दो मुकाबलों में हारे हैं। दूसरी ओर, मुल्तान के 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं। वह बेहतर रनरेट के कारण दूसरे स्थान पर है। अब पहले क्वालिफायर में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

मैच में इस्लामाबाद ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुल्तान ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर विस्फोटक शुरुआत की। कप्तान मोहम्मद रिजवान और शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। मसूद 37 गेंद पर 59 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.46 का रहा। सोहैब मकसूद 7 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रिले रॉसो का भी बल्ला इस मैच में नहीं चला और वे 3 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान मोहम्मद रिजवान 24 गेंद पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। जॉनसन चार्ल्स ने 16 गेंद पर 19 रन बनाए। उन्होंने दो चौके लगाए। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़ें को नहीं छू सका। मुल्तान की टीम 20 ओवर में 149 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस्लामाबाद के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर (19 वर्षीय) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। फहीम अशरफ और फवाद आलम को दो-दो सफलता मिली। कप्तान शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट लिए।

इस्लामाबाद की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उसके लिए शादाब ने 33 गेंद पर 34 रन बनाए। उनके अलावा हुसैन तलत ने 33 गेंद पर 3 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। मोहम्मद अखलाख ने 15 गेंद पर 26 और आसिफ अली ने 16 गेंद पर 25 रन बनाए। उनके अलावा उमर अमीन ने 13, इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 6 और ब्रेंडन किंग ने 5 रन बनाए। मुल्तान के लिए शाहनवाज धानी और उस्मान कादिर ने 2-2 विकेट चटकाए।