पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 19वें मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान ने कराची किंग्स के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बनाए। इस मैच में रिजवान की टीम के ओपनर बल्लेबाज रिजा हेंड्रिक्स का बल्ला नहीं चल पाया, लेकिन इसके बाद कप्तान रिजवान और टीम के विकेटकीपर उस्मान खान ने ऐसी पारी खेली की कराची की टीम देखती रह गई और इन दोनों की शानदार बल्लेबाज के दम पर मुल्तान सुल्तान ने शानदार स्कोर खड़ा कर दिया।

रिजवान ने लगाया अर्धशतक तो उस्मान खान ने ठोका नाबाद शतक

इस मैच में रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रीजा के साथ ओपनिंग के लिए मैदान पर आए, लेकिन रीजा सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। जब रीजा आउट हुए तब मुल्तान सुल्तान का स्कोर 16 रन था, लेकिन इसके बाद रिजवान और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान खान के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। इन दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 148 रन की शतकीय साझेदारी कर दी और फिर टीम का दूसरा विकेट जब गिरा तब स्कोर 164 रन था। कप्तान रिजवान ने पहली पारी में 44 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से शानदार 58 रन की पारी खेली।

रिजवान के आउट होने के बाद भी उस्मान का जलवा जारी रहा और वह शतक लगाकर नाबाद रहते हुए पवेलियन वापस आए। उस्मान ने अपनी टीम के लिए नाबाद 106 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 179.66 का रहा और उन्होंने 5 बेहतरीन छ्क्के व 10 चौके अपनी पारी में लगाए। इफ्तखार अहमद इस पारी में 4 रन बनाकर आउट हुए जबकि खुशदील ने नाबाद 6 रन की पारी खेली। कराची की तरफ से मुजाराबानी ने 2 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।