पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच में रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी। मुल्तान सुल्तांस ने क्वेटा को 13 रन से हरा दिया। इस मैच में रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा को 181 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में क्वेटा की टीम 20 ओवर में 167 रन ही बना पाई। मुल्तान की ओर से रीज हैंड्रिग्स ने 47 गेंद में 72 रन की तूफानी पारी खेली।

रिजवान, उस्मान और विली ने छोड़ा अजीब कैच

इस मैच में क्वेटा की बल्लेबाजी के दौरान एक अजीबोगरीब कैच छोड़ने का मामला सामने आया। दरअसल, मुल्तान सुल्तांस के तीन फील्डर मिलकर भी एक कैच को पूरा नहीं कर पाए और तो और जिस बल्लेबाज का कैच छूटा वह इसका फायदा भी नहीं उठा पाया। मुल्तान की ओर से तेज गेंदबाज डेविड विली, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान मिलकर एक कैच को पूरा नहीं कर पाए और सऊद शकील के आसान से कैच को छोड़ दिया।

विली ने छोड़ा सऊद शकील का कैच

क्वेटा की पारी की शुरुआत में ही डेविड विली ने सऊद शकील का विकेट लेने का आसान सा मौका गंवा दिया। शकील उस वक्त 4 गेंद में 5 रन पर ही बल्लेबाजी कर रहे थे। विली के ओवर की एक गेंद शकील के बल्ले का किनारा लेकर हवा में काफी ऊंची चली गई। गेंद को पकड़ने के लिए डेविड विली तो दौड़े ही उनके साथ-साथ उस्मान खान और विकेट के पीछे से रिजवान भी दौड़ लगाकर गेंद के नीचे आ गए, लेकिन गेंद के नीचे पूरी तरह से डेविड विली थे और वह कैच भी उनका ही था, लेकिन उन्होंने वह आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया।

बाद में विली ने ही शकील को भेजा पवेलियन

सऊद शकील इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और 13 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बाद में डेविड विली ने ही शकील का विकेट लिया। विली ने इस मैच में मुल्तान सुल्तांस की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। विली के अलावा मोहम्मद अली को भी 3 सफलता मिली। आफताब इब्राहिम ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।