पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल रविवार को मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला जाएगा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंची है। टीम ने पूरे सीजन में जमकर मेहनत की। मुल्तान सुल्तान की स्पिन गेंदबाजी कोच एलेक्स हार्टले ने भी इस दौरान टीम के साथ जमकर मेहनत की और अब खिलाड़ियों को साथ देने के लिए वह रोजा भी रख रही हैं।

टीम के साथ रोजा रख रही हैं एलेक्स हार्टले

एलेक्स हार्टले कुछ समय टीम के साथ जुड़ी थीं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने खिलाड़ियों के साथ रोजा रख रही हैं। इस इंटरव्यू में हार्टले ने कहा, ‘यह रमदान का महीना है और इसिलए सारे खिलाड़ी रोजा रख रहे हैं। मैं समझना चाहता थी कि उन्हें कैसा लग रहा है इसलिए मैंने भी उनके साथ रोजा रखने का फैसला किया।

बहुत मुश्किल है रोजा रखना

यह इंटरव्यू उन्होंने शाम के समय तोड़ा। व्रत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने अभी व्रत तोड़ा है। मैंने कुछ खजूर और सलाद खाया। हम सुबह चार बजे तक खा सकते हैं। इसके बाद शाम तक कुछ नहीं खा सकते। यह समझाना बहुत मुश्किल है। पूरी दिनचर्या बदल गई है। मैं सुबह चार बजे सोती हूं। मैं पूरे दिन सोती हूं क्योंकि रात में मैच नौ बजे शुरू होते हैं।’

हिंदी और उर्दू सीख रही हैं हार्टले

कुछ दिन पहले एलेक्स हार्टले ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया था कि वह हिंदी और उर्दू के शब्द भी सीख रही हैं। हार्टले पीएसएल की पहली कोच हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जब कोच बनने का प्रस्ताव मिला तो वह न नहीं कह पाई। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आने से पहले मैं थोड़ा चिंतित थी कि मेरे साथ हर कोई कैसा व्यवहार करेगा। मुझे यहां हर किसी ने सम्मान दिया। मैं वास्तव में यहां काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।  फ्रेंचाइजी के अन्य सपोर्ट स्टाफ और मालिक ने सभी तरह की सीमाएं हटाकर मुझे डगआउट का हिस्सा बनाया है। ‘