PSL 2022 Playoffs: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के प्लेऑफ के मुकाबले हो चुके हैं और अब बारी है खिताबी भिड़ंत की। 27 फरवरी को टेबल टॉपर मुल्तान सुल्तांस का सामना होगा शाहीन अफरीदी की अगुआई वाली लाहौर कलंदर्स से। लाहौर ने रोमांचक एलिमिनेटर-2 के मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 6 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इस मुकाबले में लाहौर के लिए अहम योगदान दिया नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीज ने जिन्होंने पहले 8 गेंदों पर ताबड़तोड़ 350 के स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी शानदार आखिरी ओवर निकाला जिसकी चार गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 1 रन देते हुए एक विकेट लिया और एक रनआउट इसी ओवर में हुआ।
आखिरी ओवर में इस्लामाबाद को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और 2 विकेट उनके शेष थे। क्रीज पर मौजूद थे मोहम्मद वसीम जूनियर और अथर महमूद। पहली दो गेंद वीज ने खाली निकाल दीं और उसके बाद तीसरे गेंद पर वसीम ने एक रन पूरा किया तो दूसरे रन के प्रयास में वह आउट हो गए। इसके बाद अगली गेंद पर वकास मक्सूद भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और मैच लाहौर ने जीत लिया।
इस मैच में पहले खेलते हुए लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए थे। अब्दुल्लाह शफीक ने 28 गेंदों पर सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद कामरान गुलाम 30, मोहम्मद हफीज 28 और समित पटेल 21 ने भी अहम योगदान दिए। अंत में वीज ने 8 गेंदों की पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए 28 रन बनाए और टीम का स्कोर 168 तक पहुंचाया।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तीसरे ओवर में ही पॉल स्टर्लिंग 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए विल जेक्स भी खाता नहीं खोल पाए और एक ही ओवर में कप्तान शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटका दिए। इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान (14) और लियाम डॉसन (12) भी कुछ खास नहीं कर सके।
इस्लामाबाद का स्कोर था 46 रन पर चार विकेट, इसके बाद पारी को संभाला एलेक्स हेल्स और आजम खान ने। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। आजम खान ने 28 गेंद पर 40 रन की पारी खेली और दुर्भाग्यवश वह रनआउट हो गए। इसके बाद हेल्स भी 29 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में टीम 19.4 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई।
