PSL 2020 Match 1 QUE vs ISL Playing 11 Players List: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का पांचवां सीजन आज यानी 20 फरवरी 2020 से शुरू हो गया। उद्घाटन मैच क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

PSL 2020 Live Score, Quetta Gladiators vs Islamabad United: यहां जानिए मैच से जुड़े अपडेट्स

पिछले सीजन का खिताब क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) ने जीता था। ऐसे में क्वेटा ग्लैडिएटर्स जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, इस्लामाबद यूनाइटेड टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। वह दो बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश भी जीत के साथ अपने अभियान को शुरू करने की होगी।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स में शामिल जेसन रॉय ने हाल ही में खत्म हुई T20 इंटरनेशनल सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उसमें उन्होंने तीन मैचों में दो अर्द्धशतक के साथ 117 रन बनाए थे। इस मैच में भी वे कमाल दिखा सकते हैं। कॉलिन मुनरो और शेन वॉटसन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। सरफराज अहमद नसीम शाह और सोहेल खान को अपनी प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहेंगे। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

क्वेटा ग्लैडिएटर्स : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शेन वॉटसन, जेसन रॉय, अहमद शहजाद, फवाद अहमद, अब्दुल नासिर, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, आजम खान, सोहेल खान, मोहम्मद हसनैन।

इस्लामाबाद यूनाइटेड : शादाब खान (कप्तान), ल्यूक रोंची (विकेटकीपर), कॉलिन मुनरो, डेविड मलान, कॉलिन इनग्राम, हुसैन तलत, आसिफ अली, अमद बट, फहीम अशरफ, आकिफ जावेद, मोहम्मद मूसा।

Live Blog

Highlights

    21:49 (IST)20 Feb 2020
    बड़े स्कोर की दरकार

    क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में इस्लामाबाद यूनाइटेड पहले बल्लेबाजी करेगी। इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा।

    21:15 (IST)20 Feb 2020
    बस थोड़ा और इंतजार

    टॉस के लिए अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और फैसल अफरीदी मैदान पर पहुंच चुके हैं। थर्ड अंपायर इम्तियाज इकबाल हैं। थोड़ी देर में ही टॉस होने वाला है। टॉस के समय ही दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी।

    21:13 (IST)20 Feb 2020
    यह है इनामी राशि

    'प्‍लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले 34 खिलाड़‍ियों में हर किसी को 4500 यूएस डॉलर (करीब 3.2 लाख रुपए) मिलेंगे। प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज, सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज और क्रिकेट भावना अवॉर्ड्स के लिए 80,000 यूएस डॉलर (करीब 5.7 लाख रुपए) बराबरी से बांटे जाएंगे। बची हुई राशि सर्वश्रेष्‍ठ कैच, सर्वश्रेष्‍ठ रनआउट और सर्वश्रेष्‍ठ छक्‍के लगाने वालों को देने में लगाई जाएगी।

    20:52 (IST)20 Feb 2020
    3.5 करोड़ रुपए का इनाम

    पाकिस्‍तान सुपर लीग 2020 का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इसमें चैंपियन बनने वाली टीम को पांच लाख यूएस डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपए) मिलेंगे। वहीं रनर-अप टीम को 20 हजार यूएस डॉलर (करीब 1.43 करोड़ रुपए) मिलेंगे। इस बीच कई अन्‍य कैश अवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे।

    20:31 (IST)20 Feb 2020
    पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहेगा इस्लामाबाद यूनाइटेड

    इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पिछली बार नॉक आउट दौर में बाहर हुई थी। प्लेऑफ़ तक जाने के बाद वे बाहर हुए थे। इस बार शायद वे पुरानी गलतियाँ नहीं दोहराना चाहेंगे

    20:04 (IST)20 Feb 2020
    डिफेंडिंग चैंपियन हैं क्वेटा

    क्वेटा डिफेंडिंग चैंपियन हैं और पिछले साल की तुलना में एक मजबूत टीम के साथ अपनी ट्रॉफी बचाना चाहेगा। वहीं, इस्लामाबाद ने दो बार पीएसएल खिताब जीता है और वह तीसरी बार जीत की तलाश में उतरेगा।

    18:39 (IST)20 Feb 2020
    उमर अकमल निलंबित

    उमर अकमल इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सकते हैं, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    12:50 (IST)20 Feb 2020
    ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

    कराची के नेशनल स्टेडियम की पिच के पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में जाने की उम्मीद है। फैंस को यहां दो दिग्गजों के बीच ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है। इस मैदान ने अब तक कुल 4 मैचों की मेजबानी की है। उनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200+ रन बनाने में सफल रही है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिकांश मौकों पर हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही संघर्ष देखने को मिल सकता है।

    12:05 (IST)20 Feb 2020
    मौसम साफ

    मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। पाकिस्तान सुपर लीग के उद्घाटन मैच के लिए परिस्थितियां एकदम सही हैं। मैच के दौरान कराची के आसमान पर 15 से 20 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन का तापमान 16 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।