PSL 2019, Karachi Kings vs Multan Sultans : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2019) में आज पहला मैच कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे से खेला गया। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसके जवाब में मुल्तान की टीम 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी। इस तरह कराची ने 7 रन से ये मुकाबला जीतकर पीएसएल में शानदार आगाज किया है। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक इस सीजन मुल्तान सुल्तान की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं कराची किंग्स की बागडोर युवा इमाद वसीम के हाथों में है।

 

Live Blog

20:51 (IST)15 Feb 2019
कराची किंग्स ने 7 रन से मुल्तान सुल्तान पर दर्ज की जीत

कराची किंग्स ने 7 रन से जीता मुकाबला। मुल्तान सुल्तान 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। पीएसएल के चौथे सीजन में इस तरह कराची ने जीत से आगाज किया है।

20:47 (IST)15 Feb 2019
जीत के करीब कराची किंग्स

मुल्तान को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर लगा 8वां झटका। क्रिस ग्रीन 6 रन बनाकर आउट हुए। अब जीत के लिए मुल्तान को 3 गेंदों में चाहिए 12 रन।

20:44 (IST)15 Feb 2019
6 गेंदों में चाहिए 16 रन

शाहिद अफरीदी कुछ शानदार शॉट खेलकर आउट हुए। मोहम्मद आमिर ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर हम्माद आजम भी चलते बने। अब आखिरी ओवर में मुल्तान को जीत के लिए चाहिए 16 रन और क्रीज पर हैं क्रिस ग्रीन - जुनैद खान

20:38 (IST)15 Feb 2019
2 ओवर में चाहिए 20 रन

अब मैदान में पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी और हम्माद आजम मौजूद हैं। आखिरी 2 ओवरों में मुल्तान को जीत के लिए 20 रन चाहिए। अब अफरीदी के कंधों पर है टीम को जीत दिलाने का दारोमदार

20:31 (IST)15 Feb 2019
आखिरी 3 ओवर में चाहिए 40 रन

उस्मान शिनवारी ने शोएब मलिक को आउट कर मुल्तान की टीम को बड़ा झटका दिया है। शोएब 28 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर दो नए बल्लेबाज है और मुल्तान को जीत के लिए अब 18 गेंदों में 40 रन चाहिए।

20:28 (IST)15 Feb 2019
चौथा झटका

मुल्तान को लगा चौथा झटका। आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर अभी भी कप्तान शोएब मलिक डटे हुए हैं। टीम को जीत के लिए अब 21 गेंदों में 45 रन चाहिए। 

20:19 (IST)15 Feb 2019
आखिरी 5 ओवर में चाहिए 60 रन

15 ओवर बाद मुल्तान का स्कोर- 124/3। कप्तान शोएब मलिक ने अर्धशतक बना लिया है । हालांकि लॉरी इवांस 49 रन बनाकर रन आउट हो गए। अब टीम को जीत के लिए 5 ओवर में 60 रन की जरुरत है। 

20:08 (IST)15 Feb 2019
जीत के लिए 80 रन की दरकार

14वें ओवर में मुल्तान ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम को जीत के लिए अभी भी 80 रनों की जरुरत है। लॉरी इवांस और शोएब मलिक के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को बिना विकेट खोए तेजी से रन जुटाने होंगे।

19:57 (IST)15 Feb 2019
जीत के लिए 107 रन की दरकार

मैच में 12 ओवर का खेल हो चुका है। मुल्तान सुल्तान को जीत के लिए 48 गेंदों में 107 रन की दरकार है। लॉरी इवांस 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, दूसरे छोर पर शोएब मलिक खड़े हैं।

19:50 (IST)15 Feb 2019
बढ़ानी होगी रनों की रफ्तार

10 ओवर के बाद मुल्तान सुल्तान का स्कोर 59 रन पर 2 विकेट। टीम को जीत के लिए अब अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी। इसके लिए क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाज लॉरी इवांस और शोएब मलिक को थोड़ा तेज खेलना होगा।

19:41 (IST)15 Feb 2019
मुल्तान की धीमी शुरुआत

मुल्तान की टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। शान मसूद को 20 रन के निजी स्कोर उमेर खान ने आउट किया। लॉरी इवांस 30 और शोएब मलिक 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

18:45 (IST)15 Feb 2019
मुल्तान सुल्तान को मिला 184 रन का टारगेट

कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया है। बाबर आजम और लियाम लिविंगस्टोन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाजी कराची की ओर से बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मुल्तान की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रिस ग्रीन ने लिए।

18:37 (IST)15 Feb 2019
एक ही ओवर में लगे 2 झटके

कराची के लगातार विकेट गिर रहे है। तीसरा झटका कराची को 18वें ओवर में लगा है। बाबर आजम 77 रन बनाकर पवैलियन लौट चुके हैं। क्रिस ग्रीन ने एक बार फिर अपनी टीम को सफलता दिलाई। अगली गेंद पर उन्होंने इमाद वसीम को भी चलता किया है।

18:31 (IST)15 Feb 2019
कराची का दूसरा विकेट गिरा

कराची का दूसरा खिलाड़ी भी पवैलियन लौट चुका है। कोलिन इंग्राम को आंद्रे रसेल ने 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। मुल्तान मैच में वापसी के हरसंभव प्रयास कर रहा है। 

18:27 (IST)15 Feb 2019
कराची किंग्स को लगा पहला झटका 

16वें ओवर में कराची किंग्स को क्रिस ग्रीन ने पहला झटका दे दिया है। क्रिस ने लियाम को आउट कर मुल्तान को पहली सफलता दिलाई। लियाम ने 43 गेंदों में  6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली।

18:20 (IST)15 Feb 2019
सलामी बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी

कराची के दोनों सलामी बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। 15 ओवर की समाप्ति के बाद तक कराची किंग्स ने बिना विकेट खोए 149 रन बना  लिए हैं। बाबर 61 और लियाम 82 रन बनाकर खेल रहे हैं।

17:50 (IST)15 Feb 2019
लियाम लिविंगस्टोन ने जड़ा अर्धशतक

लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है। लियाम ने 29 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से पूरा किया अपना अर्धशतक। बाबर आजम भी 50 के करीब पहुंच रहे हैं।

17:42 (IST)15 Feb 2019
कराची किंग्स की शानदार शुरूआत

लियाम लिविंगस्टोन और बाबर आज़म ने कराची किंग्स को मजबूत शुरूआत दी है। 10 ओवर बाद कराची किंग्स का स्कोर- 93। लियाम लिविंगस्टोन और बाबर आज़म 44-44 रन बनाकर खेल रहे हैं।

17:38 (IST)15 Feb 2019
प्लेइंग इलेवन

कराची किंग्स: इमाद वसीम (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बाबर आज़म, कॉलिन इनग्राम, रवि बोपारा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, मोहम्मद आमिर, उस्मान शिनवारी, सोहेल खान, उमेर खान।

मुल्तान सुल्तान: शान मसूद, टॉम मूरस, लॉरी इवांस, शोएब मलिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, क्रिस ग्रीन, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, मुहम्मद जुनैद, हम्मद अजम, मोहम्मद इलयास।

17:35 (IST)15 Feb 2019
टॉस में कराची ने मारी बाजी

कराची किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कराची  के लिए लियाम लिविंगस्टोन और बाबर आज़म पारी की शुरूआत करेंगे।