PSL 2019 Live Cricket Score Streaming Online, Lahore Qalandar vs Islamabad United: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2019) के चौथे सीजन का आगाज 14 फरवरी यानी आज से हो रहा है। तीन सफल सीजन के बाद पीएसल क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम बना चुका है, जिसमें पाकिस्तान ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी पहले सीजन से शिकरत कर रहे हैं। चौथे सीजन की शुरूआत पिछले साल की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के मैच से होगी। ये मैच दुबई में भारतीय समयानुसार रात 11:15 से शुरू होगा।

 

Live Blog

21:58 (IST)14 Feb 2019
रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ लीग का आगाज

रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग की शुरूआत हो गई है। ओपनिंग सेरेमनी में देशी और विदेशी कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं, जो संगीत और डांस से दर्शकों का  मनोरंजन कर रहे हैं।

21:37 (IST)14 Feb 2019
इस मुकाबले से होगा पीएसएल-4 का आगाज

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2019) के चौथे सीजन में आज इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस प्रकार हैं।

लाहौर कलंदर्स: फखर ज़मान, हारिस सोहेल, एबी डीविलियर्स, मोहम्मद हफीज (कप्तान), यासिर शाह, सोहेल अख्तर, शाहीन अफरीदी, राहत अली, अग्नि सलमान, एंटोन डेवसिच, कार्लोस ब्रैथवेट, कोरी एंडरसन, संदीप लामिछाने, उमर मसूद खान, मोहम्मद इमरान, हार्डस विलोजेन, डेविड विसे, साद अली, ब्रेंडन टेलर, ऐजाज़ चीमा, गौहर अली, हारिस रऊफ।

इस्लामाबाद यूनाइटेड: साहिबजादा फरहान, आसिफ अली, मुहम्मद मूसा, समित पटेल, कैमरून डेलपोर्ट, फिलिप साल्ट, हुसैन तलत, ल्यूक रोंची, फहीम अशरफ, जफर गोहर, वहास मकसूद, रुम्मन रईस, शादाब खान, मोहम्मद सामी (कप्तान), इयान बेल, नासिर नवाज़, वेन पार्नेल, ज़हीर खान, आमद बट, रिज़वान हुसैन।

21:19 (IST)14 Feb 2019
इन टीमों ने मारी है पीएसएल में बाजी

लीग के पिछले तीन चैंपियन टीमों पर नजर डालें तो साल 2016 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाजी मारी थी। जबकि 2017 में पेशावर ने जीत दर्ज की थी। वहीं, 2018 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दूसरी बार पीएसल का खिताब अपने नाम किया।

21:07 (IST)14 Feb 2019
यहां देख पाएंगे मुकाबले

पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण DSport चैनल पर देखा जा सकता है। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 5:30, रात 9:30 और रात 11:30 बजे से देखे जा सकेंगे। मैच http://www.cricketgateway.com वेबसाइट पर उपलब्ध होगा और इसे JIO TV और Airtel TV ऐप पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है।

20:59 (IST)14 Feb 2019
इन टीमों के बीच होगी खिताब के लिए भिड़ंत

लीग में भाग लेने वाली 6 टीमों में पेशावर जाल्मी, क्वेटा ग्लेडियएटर, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स, लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड शामिल हैं। लीग की बात करें तो हर टीम एक दूसरे के साथ दो बार मुकाबले खेलेगी। इसके बाद इसमें से 4 टीमें प्लेऑफ के लिए सेलेक्ट होंगी। इसमें से दो टीमों को ही आगे के लिए चुना जाएगा।

20:53 (IST)14 Feb 2019
ये विदेशी खिलाड़ी भी कर रहा है शिरकत

आईपीएल की ही तर्ज पर शुरू हुई पाकिस्तान की टी-20 लीग पीएसएल-4 में 40 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इसमें हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले साउथ अफ्रीका के मशहूर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं।

20:37 (IST)14 Feb 2019
दुनिया भर के खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा

टी-20 की इस रोमांचक लीग में कुल 30 लीग और 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाने हैं। इस लीग का रोमांच एक महीने से ज्यादा देखने को मिलेगा, जिसका फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा। लीग में इस बार कुल 6 टीमें भाग ले रही है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

Live Updates