PSL 2019 Karachi Kings vs Peshawar Zalmi: पाकिस्तान सुपर लीग 2019 में खेले गए आज के मैच में पेशावर जाल्‍मी 13 रन से जीत गई है। पेशावर जालमी और कराची किंग्स दोनों ही टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में हार और जीत का स्वाद चखा है। लेकिन इस जीत के बाद समीकरण बदल जाएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कराची किंग्स: बाबर आज़म, लियाम लिविंगस्टोन, कॉलिन इनग्राम, बेन डंक, मोहम्मद रिज़वान (wk),आमेर यामीन, सिकंदर रज़ा, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, उमर खान, उमर खान उस्मान शिनवारी

पेशावर जल्मी: कामरान अकमल, इमाम-उल-हक, उमर अमीन, वेन मैडसेन, किरोन पोलार्ड, लियाम डॉसन, डैरेन सैमी, वज़ान रियाज़, हसन अली, उम्मेद आसिफ, इब्तिसाम शेख