पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) 2018 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में पेशावर जल्मी ने कमाल कर दिखाया। आखिरी गेंद के बलबूते टीम ने मैच पलट दिया और एक विकेट से क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मात दी। दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मंगलवार को खेला गया था। पेशावर की जीत के अलावा मैच में एक और चीज खास रही। वह थे- उमैद आसिफ। पेशावर के इस गेंदबाज ने इस मुकाबले में असल लाइमलाइट बंटोरी। दाहिने हाथ के इस मीडियम पेसर गेंदबाज ने दो विकेट झटके। क्वेटा के रिले रोस्सूव को उन्होंने आठ रनों और फिर महमुदुल्लाह को 19 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी का विकेट चटकाने के बाद आसिफ ने खास अंदाज में अपनी खुशी का इजहार किया। मैदान पर ही उन्होंने अपनी टीम की जर्सी उतार दी और आयरन मैन बन गए। आयरन मैन इसलिए, क्योंकि उन्होंने जर्सी के नीचे कॉमिक कैरेक्टर वाली टी-शर्ट पहन रखी थी।

मैच में क्वेटा की टीम जीत के लिए 158 रनों का पीछा कर रही थी। आखिरी ओवर में उसे 25 रन चाहिए थे। अनवर अली ने तीन छक्के और एक चौका जड़ कर लक्ष्य के करीब टीम को पहुंचाया। अब टीम को सिर्फ तीन रन चाहिए थे। लेकिन उनके पार्टनर मीर हमजा दूसरा रन (डबल) लेने के चक्कर में रन आउट हो गए। पेशावर की टीम ने 20 ओवर्स में कुल 157 रन बनाए थे। टीम की ओर से इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लायम डॉसन ने 35 गेंदों में 62 रनों की धाकड़ पारी खेली, जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल थे।
आसिफ के अलावा हसन अली ने 21 रन देकर 2 विकेट, समीन गुल ने 21 रन देकर 2 विकेट, वहाब रियाज ने 26 रनों के नुकसान पर 2 विकेट अपनी झोली में गिराए और पेशावर की टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पेशावर की टीम का मुकाबला दूसरे एलिमिनेटर मैच में कराची किंग्स के साथ बुधवार (21 मार्च) को होना है। यह मैच जो भी टीम जीतेगी, उसकी भिड़ंत रविवार (25 मार्च) को कराची में इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगी।