दिवाली का दिन (20 अक्टूबर 2025) प्रो कबड्डी लीग के लिए बेहद दुखद साबित हुआ। इस दिन दो युवा प्रतिभाओं जयपुर पिंक पैंथर्स के असिस्टेंट मैनेजर 22 वर्षीय वेदांत देवादिगा और यू मुंबा के 19 वर्षीय खिलाड़ी बालभारती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर क्रमशः वेदांत और बालभारती की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, उसमें मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेदांत का निधन हृदयाघात से हुआ, जबकि बालभारती एक स्थानीय कबड्डी इवेंट के दौरान जान गंवा बैठे।
प्रो कबड्डी के 12वें सीजन में दोनों टीमों के लिए यह एक बड़ा झटका है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने वेदांत के निधन पर सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, जयपुर पिंक पैंथर्स परिवार हमारे सहायक प्रबंधक, वेदांत देवाडिगा के असामयिक निधन से अत्यंत दुःखी है। वह हमारे परिवार के प्रिय सदस्य थे, उनके जुनून और समर्पण की हमें बहुत याद आएगी। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके प्रियजन के साथ हैं।
यू मुंबा ने बालभारती के असामयिक निधन पर कहा, इस साल की शुरुआत में युवा मुंबा का प्रतिनिधित्व करने वाले बालभारती के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। इस बेहद कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं।
कम उम्र में कमाया बड़ा नाम
बालभारती का जन्म 30 अक्टूबर 2005 को पुडुचेरी में हुआ था। 15 साल की उम्र में उन्होंने कबड्डी में प्रशिक्षण शुरू किया और राइट कॉर्नर डिफेंडर के रूप में खुद को साबित किया। उन्होंने कुल 33 मैचों में 55 अंक बनाए और अपने छोटे से करियर में दर्शकों का दिल जीत लिया।
इन दो युवा सदस्यों के निधन से कबड्डी जगत में शोक का माहौल है। फैंस, साथियों और टीमों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।