PKL 6, VIVO Pro Kabaddi 2018 Today Match Score, Schedule, Points Table, Teams: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शुक्रवार (19 अक्टूबर) को पहला मैच पटना पाइरेट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमें टाइटन्स ने विशाल भारद्वाज और अबोजार मिघानी के मजबूत डिफेंस के बूते पटना पाइरेट्स को 35-31 से शिकस्त दी। दोनों डिफेंडरों ने मिलकर 11 टैकल अंक जुटाये जिससे उन्होंने पटना के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल को रोककर टाइटन्स की सत्र में तीसरी जीत सुनिश्चित की। राहुल चौधरी ने सात रेड अंक हासिल किए। आज का दूसरा मैच पुणेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें पुणे ने 29-25 से जीत दर्ज की।

Live Blog

Highlights

    22:19 (IST)19 Oct 2018
    पुणे ने दर्ज की जीत

    पुणे ने जयपुर को 29-25 से मात देकर मैच अपने नाम कर लिया है।

    22:11 (IST)19 Oct 2018
    जयपुर की वापसी

    मैच खत्म होने में ढाई मिनट शेष और पुणेरी पलटन ऑलआउट। जयपुर पिंक पैंथर्स ने यहां से मैच बना दिया है। पुणे 25, जयपुर 24

    21:42 (IST)19 Oct 2018
    पुणे के पास एक अंक की लीड

    पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पुणेरी के पास 1 अंक की लीड है। जयपुर 12, पुणे 13

    21:32 (IST)19 Oct 2018
    जयपुर ने बनाई लीड

    मैच के 14वें मिनट तक जयपुर पिंक पैंथर्स ने 9-5 से लीड बना रखी है। दोनों टीमें अंकों के लिए जद्दोजहद करती दिख रही हैं।

    21:00 (IST)19 Oct 2018
    पटना को मिली हार

    तेलुगू टाइटंस ने मैच में 35-31 से जीत दर्ज की। तेलुगू की ये इस सीजन तीसरी जीत है।

    20:53 (IST)19 Oct 2018
    टाइटंस की लीड कायम

    मैच के 37वें मिनट पटना ने वापसी करते हुए लीड अपने पास कर ली, लेकिन प्रदीप नरवाल को तेलुगू के अबोजार ने दबोच लिया। जहां से फिर से टाइटंस लीड में आ चुका है। पटना 31, तेलुगू 32

    20:40 (IST)19 Oct 2018
    तेलुगू टाइटंस की वापसी

    पटना की टीम को मैच के 24वें मिनट ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से तेलुगू ने मैच में लीड बना ली है। पहले 30 मिनट के खेल तक तेलुगू 27-23 से लीड में।

    20:22 (IST)19 Oct 2018
    पटना के पास 4 अंकों की लीड

    मैच के पहले 15 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। प्रदीप नरवाल को तेलुगू के डिफेंडर्स ने दबोच लिया है। तेलुगू टाइटंस धीरे-धीरे वापसी करते दिख रहा है। तेलुगू 12, पटना 16

    20:10 (IST)19 Oct 2018
    पहला मैच शुरू, तेलुगू टाइटंस ने बनाई लीड

    तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पहले 7 मिनट के खेल में तेलुगू टाइटंस के पास 1 अंक की लीड है। तेलुगू 5, पटना 4

    19:59 (IST)19 Oct 2018
    जयपुर पिंक पैंथर्स: 

    जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।

    19:50 (IST)19 Oct 2018
    पुणेरी पल्टन: 

    पुणेरी पल्टन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।

    19:10 (IST)19 Oct 2018
    तेलुगू टाइटंस:

    तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।

    18:42 (IST)19 Oct 2018
    हरियाणा ने दिल्ली को किया पराजित

    अपने घर में लगातार हार का सिलसिला तोड़ते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 21वें मैच में गुरुवार को दबंग दिल्ली को 34-31 से पराजित कर दिया। अपने घर में लगातार मैच हारती आ रही हरियाणा की टीम घरेलू चरण के अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहीं। टीम पहले हाफ में 14-16 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने गजब की वापसी की और 34-31 से मैच अपने नाम कर लिया। 

    17:46 (IST)19 Oct 2018
    पटना पायरेट्स:

    पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।