PKL 6, VIVO Pro Kabaddi 2018 Today Match Score, Schedule, Points Table, Teams: प्रो कबड्डी सीजन-6 में गुरुवार (18 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स-दबंग दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने दिल्ली पर 34-31 की जीत से अपने घरेलू चरण का समापन किया। हरियाणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में चार मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ा। विकास कंडोला ने कई अहम रेड की और उन्हें मोनू गोयत और नवीन कुमार का पूरा साथ मिला। दबंग दिल्ली ने हालांकि ज्यादा चीजें गलत नहीं की लेकिन वे मौकों को भुनाने में असफल रहे। उनके स्टार खिलाड़ी मेराज शेख केवल दो अंक जुटा सके। वहीं दूसरा मैच मुकाबला पुणेरी पलटन और गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच हुआ, जिसमें गुजरात ने 34-28 से जीत दर्ज की।

Live Blog

Pro Kabaddi League 2018 Today Match Live Score Updates: 

Highlights

    22:32 (IST)18 Oct 2018
    गुजरात ने जीता मैच

    गुजरात ने मैच 34-28 से अपने नाम कर लिया है।

    22:19 (IST)18 Oct 2018
    लीड में गुजरात

    मैच खत्म होने में 4 मिनट शेष। नितिन तोमर ने रेड में अंक जुटाया। यहां से गुजरात ने 7 अंकों की लीड बना ली है। गुजरात 30, पुणेरी 23

    21:39 (IST)18 Oct 2018
    बराबरी पर मैच

    गुजरात ने मैच के 10वें मिनट राजेश मोंंडल को आउट किया। मुकाबला बराबरी पर आ चुका है। दोनों ही टीमें 8-8 अंक जुटा चुकी हैं।

    21:28 (IST)18 Oct 2018
    दूसरा मैच शुरू

    पुणे और गुजरात के बीच दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट के खेल तक गुजरात ने 2-0 से लीड बना रखी है।

    21:06 (IST)18 Oct 2018
    हरियाणा ने जीता मैच

    हरियाणा ने मैच को 34-31 से अपने नाम कर लिया है। 

    20:40 (IST)18 Oct 2018
    हरियाणा के पास 3 अंकों की लीड

    मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष हैं। दिल्ली पर हरियाणा ने पलटवार करते हुए 3 अंकों की लीड ले ली है। दिल्ली 20, हरियाणा 23

    20:26 (IST)18 Oct 2018
    पहले हाफ का खेल समाप्त

    पहले हाफ तक दिल्ली ने 16-14 से लीड बना रखी है। पहले 20 मिनट में कांटे की टक्कर देखने को मिली है।

    20:18 (IST)18 Oct 2018
    ऑलआउट से बची दिल्ली

    मोनू गोयत ने मैच के 15वें मिनट रेड में अंक जुटाया। यहां से दिल्ली का एक खिलाड़ी शेष। नवीन ने रेड में बोनस और टच प्वाइंट लेकर टीम को ऑलआउट से बचा लिया। हरियाणा 13, दिल्ली 11

    20:14 (IST)18 Oct 2018
    हरियाणा लीड में

    मैच के 11वें मिनट चंद्रन रंजीत रेड में अंक नहीं ले सके। इसी बीच जोगिंदर ने डबल थाई होल्ड की मदद से टीम के लिए अंक जुटाया। दिल्ली 7, हरियाणा 9

    20:05 (IST)18 Oct 2018
    पहला मैच शुरू

    पहले मैच का खेल शुरू हो चुका है। पहले चार मिनट में हरियाणा ने 3-2 से लीड बना ली है। 

    17:56 (IST)18 Oct 2018
    पुणे की टीम

    पुणेरी पलटन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।

    17:15 (IST)18 Oct 2018
    दिल्ली की टीम

    दबंग दिल्ली की टीम में चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल और नवीब कुमार मौजूद हैं।

    16:58 (IST)18 Oct 2018
    हरियाणा स्टीलर्स:

    हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।

    16:44 (IST)18 Oct 2018
    बेंगलुरु बुल्स ने किया तमिल को पराजित

    पवन सहरावत के 16 और काशीलिंग अदाके के 12 अंकों की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बुधवार को तमिल थलाइवाज को 44-35 से पराजित कर दिया था। बेंगलुरु की दो मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है। बेंगलुरु के अब 10 अंक हो गए हैं और टीम जोन-बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं तमिल थलाइवाज की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और वह तालिका में सबसे नीचे है।