Pro Kabaddi League 2018 Today Match: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 21 अक्टूबर को पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में बंगाल वारियर्स को रविवार को 39-30 से हराया। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने 11 रेड अंक बनाए, जबकि रविंदर पहल ने चार टैकल अंक अर्जित किए। दिल्ली की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, बंगाल को जोन-बी में चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने बेंगलुरु बुल्स को 27-25 से शिकस्त दी।

Live Blog

Pro Kabaddi League 2018 Today Match:

Highlights

    22:22 (IST)21 Oct 2018
    पुणेरी पलटन ने जीता मैच

    पुणेरी पलटन ने मैच में बराबरी के बाद आखिरी मिनटों में जबरदस्त खेल दिखाते हुए 27-25 से जीत दर्ज की।

    22:09 (IST)21 Oct 2018
    बराबरी पर मैच

    मैच खत्म होने में साढ़े 4 मिनट का समय बाकी रह गया है। दोनों टीमें फिलहाल 23-23 की बराबरी पर चल रही हैं।

    21:47 (IST)21 Oct 2018
    पहले 20 मिनट का खेल समाप्त

    पहला हाफ खत्म हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने मैच में 13-10 से लीड  बना रखी है।

    21:41 (IST)21 Oct 2018
    लीड में बेंगलुरु

    मैच के 16वें मिनट तक बेंगलुरु बुल्स ने 10-9 से लीड बना रखी है। इसी बीच राजेश मोंडल ने एंप्टी रेड डाली।

    21:28 (IST)21 Oct 2018
    दूसरा मैच शुरू

    बेंगलुरु और पुणे के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले 3 मिनट के खेल तक बेंगलुरु ने मुकाबले में 3-1 से लीड बना रखी है।

    21:10 (IST)21 Oct 2018
    दिल्ली ने दर्ज की जीत

    दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को मैच में 39-30 से मात दी।

    20:46 (IST)21 Oct 2018
    दिल्ली के पास मजबूत लीड

    मैच में 13 मिनट का समय बाकी रह गया है। दिल्ली के पास यहां से 10 अंकों की मजबूत लीड है। दिल्ली 27, बंगाल 17

    20:26 (IST)21 Oct 2018
    पहला हाफ खत्म

    पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। दिल्ली ने मैच में 16-13 की लीड बना रखी है। अगले 20 मिनट में बंगाल को मजबूती के साथ खेलना होगा।

    20:12 (IST)21 Oct 2018
    पहला मैच शुरू

    दिल्ली और बंगाल के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पहले 10 मिनट के खेल तक बंगाल ने 8-5 से लीड बना रखी है।

    18:49 (IST)21 Oct 2018
    रोमांचक होंगे इंटरजोन के मैच

    इंटर जोन चैलेंज सप्ताह के तहत जोन-ए और जोन-बी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे और इनके रोमांचक होने की संभावना है। इन मैचों का रोमांच सभी कबड्डी प्रेमियों तक पहुंच सके, इसके लिए पटना पाइरेट्स ने टिकटों की बिक्री के लिए सुविधाजनक और प्रभावशाली टिकेटिंग सिस्टम तैयार किया है।

    18:10 (IST)21 Oct 2018
    पटना में होने वाले मैचों की बिक्री शुरू

    पटना पाइरेट्स टीम ने छठे सीजन के लिए अपने घर पटना में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री रविवार से शुरू हो चुकी है। पटना पाइरेट्स 26 अक्टूबर से एक नवम्बर तक पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में अपने सभी घरेलू मैच खेलेगी। उसे 26 अक्टूबर को छठे सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में इंटर जोन चैलेंज सप्ताह के तहत जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ना है।

    17:54 (IST)21 Oct 2018
    फैन कम्युनिटी का चेहरा भी होंगी चंद्रा

    एक कम्युनिटी एंबेसडर के तौर पर नीतू टीम की हौसलाअफजाई करने के साथ-साथ लगातार बढ़ रहे पाइरेट्स की फैन कम्युनिटी का चेहरा भी होंगी। नीतू अपनी नई भूमिका में न सिर्फ भारत के इस सबसे लोकप्रिय खेल के प्रचार और प्रसार में शामिल होंगी बल्कि वह युवाओं को फिट रहने का संदेश भी देंगी।

    17:20 (IST)21 Oct 2018
    पटना पाइरेट्स की कम्युनिटी एंबेसडर बनीं नीतू चंद्रा

    पीकेएल के मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने रविवार को बालीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा को टीम की कम्युनिटी एंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की है। नीतू एक अभिनेत्री और निर्माता होने के साथ-साथ मार्शल आटर्स की समर्थक भी हैं। 

    17:04 (IST)21 Oct 2018
    बंगाल ने यूपी को बराबरी पर रोका

    पहले हाफ में तीन अंकों से पिछड़ने के बाद बंगाल वारियर्स ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 25वें मैच में शनिवार को यूपी योद्धा को 40-40 से बराबरी पर रोक दिया। लीग के छठे सीजन में दोनों टीमों के लिए यह पहला टाई मुकाबला है। जोन-बी में शामिल बंगाल इस टाई के बाद तीन मैचों में 13 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि यूपी पांच मैचों में 11 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।