Pro Kabaddi League 2018 Today Match: प्रो कबड्डी सीजन-6 में 20 अक्टूबर को पहला मैच यूपी योद्धा-बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल वारियर्स ने यूपी योद्धा को 40-40 से ड्रॉ पर रोक दिया। इस तरह बंगाल ने नहीं हारने की लय जारी रखी। मनिंदर सिंह ने बंगाल के लिए 16 अंक जुटाए और उन्हें सुरजीत सिंह का पूरा साथ मिला, जिन्होंने छह टैकल अंक जुटाए। प्रशांत कुमार राय ने यूपी योद्धा के लिए 13 अंक जुटाए, जबकि रिशांक देवादिगा ने नौ रेड अंक जुटाए। ‘इंटर जोन चैलेंजर वीक’ कल से शुरू होगा जिसमें बंगाल वारियर्स का सामना दबंग दिल्ली केसी से होगा जबकि बेंगलुरू बुल्स की भिड़ंत पुनेरी पल्टन से होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन ने यू मुंबा पर 33-32 से जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, UP Yoddha vs Bengal Warriors Live Score Updates
VIVO Pro Kabaddi 2018 Live Score Streaming Online at Star Sports, Hotstar

Highlights
पुणे ने मैच को 33-32 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। इसी बीच गिरीश एर्नाक ने इस सीजन का अपना तीसरा हाई फाइव पूरा कर लिया है। पुणेरी पलटन के पास 8 अंकों की लीड। पुणे 26, मुंबई 18
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पुणेरी पलटन ने 17-12 से लीड बना रखी है।
मुंबई और पुणे के बीच दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। पहले चार मिनट में पुणे ने 3-2 से लीड बना ली है।
यूपी-बंगाल के बीच आज का पहला मैच 40-40 अंकों के साथ टाई पर समाप्त हुआ।
मैच खत्म होने में 11 मिनट शेष। बंगाल को एक टेक्निकल अंक मिला। हालांकि यूपी ने 28-21 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। यूपी योद्धा ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3 अंकों की लीड बना ली है। यूपी 18, बंगाल 15
मैच के 12वें मिनट रिशांक ने सुपर रेड में 3 अंक जुटाए। इसी के साथ यूपी योद्धा ने लीड बना ली है। मनिंदर सिंह अभी तक 1 ही अंक ले सके हैं। बंगाल 10, यूपी 12
बंगाल और यूपी के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट में बंगाल ने 4-1 से लीड बना ली है।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल शामिल हैं।
यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।
पुणेरी पल्टन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 23वें मैच में शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से हरा दिया। तेलुगू टाइटंस की जोन-बी में चार मैचों में यह तीसरी जीत है वहीं पटना को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
सीजन-6 के 24वें मैच में मोनू और रवि कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणेरी पलटन ने शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हरा दिया था। पुनेरी की जोन-ए में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं जयपुर की तीन मैचों में यह दूसरी हार है और वह तालिका में सबसे नीचे हैं।