Pro Kabaddi 2018: सचिन के नौ अंकों की मदद से गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यहां वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शनिवार एक रोमांचक मैच में यू मुंबा 38-36 से मात दी। पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात ने यहां एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में 14-18 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक समय 30-30 से बराबरी पर थी और फिर गुजरात ने अहम अंक लेकर 38-36 से मैच जीत लिया।
गुजरात की आठ मैचों में यह लगातार छठी जीत है और अब वह 34 अंकों के साथ जोन-ए में तीसरे नंबर पर है। वहीं, मुंबा को 10 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद टीम 40 अंकों के साथ चोटी पर है। गुजरात के लिए सचिन के अलावा प्रवेश भैंसवाल ने चार और कप्तान सुनील कुमार ने अंक लिए। टीम ने रेड से 22, टैकल से नौ, ऑलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किया। मुंबा की ओर से सिद्वार्थ देसाई ने 13, रोहित बाल्यान ने सात और फजल अत्राचली ने तीन अंक हासिल किए। मुंबा को रेड से 19, टैकल से 14, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक मिले।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”683″]

Highlights
गुजरात ने आखिरी रेड में जीत दर्ज की। मुंबई को गुजरात ने लगातार चौथी बार हराया है।
मैच खत्म होने में साढ़े तीन मिनट बाकी और महेंद्र राजपूत ने एक ही रेड में 5 खिलाड़ियों को आउट कर 7 प्वाइंट ले लिए हैं। मुंबई ऑलआउट और गुजरात लीड में। मुंबा 30, गुजरात 33
मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी रह गए हैं। मुंबई ने वापसी करते हुए मुकाबले में 29-24 से बढ़त बना ली है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट के खेल तक मुंबई लीड के करीब है। गुजरात इस वक्त 19-18 से लीड में है।
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। गुजरात ने मुकाबले में 18-14 से लीड बना रखी है।
मैच के 15वें मिनट गुजरात ने 15-12 से लीड बना रखी है।
मैच के सातवें मिनट तक गुजरात ऑलआउट के करीब, लेकिन इसी बीच गुजरात के डिफेंर ने सुपर टेकल किया। दोनों टीमें यहां से बराबरी पर आ चुकी हैं। मुंबई 7, गुजरात 7
आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। मुंबई ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। गुजरात के लिए पहली ही रेड में सचिन ने बोनस लिया। पहले मिनट तक गुजरात ने 2-1 से लीड बना ली है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।
पटना ने ये मुकाबला 50-30 से अपने नाम कर लिया है। बंगाल आज तक सिर्फ 2 ही बार पटना को हरा सका है।
मैच के 34वें मिनट तक प्रदीप नरवाल का सुपर-10 पूरा हो चुका है। ओवरऑल रेड प्वाइंट के मामले में प्रदीप इस वक्त नंबर-1 हैं। पटना ने 40-18 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ के पहले 6 मिनट तक पटना ने तेजी से अंक लिए। बंगाल दूसरी बार ऑलआउट हो चुका है और यहां से बंगाल के लिए जीत का ख्वाब धुंधला होता जा रहा है। बंगाल 14, पटना 32
पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने पास 8 अंकों का फासला है। बंगाल के पास मौका है। बशर्ते उनके रेडर्स को चलना होगा। पटना 22, बंगाल 14
पहला हाफ समाप्त होने में 4 मिनट बाकी। पटना ने बंगाल पर डबल लीड बना ली है। पटना इस वक्त 18, जबकि बंगाल 9 अंक की लीड में है।
पहले 11 मिनट के खेल में पटना ने 3 प्वाइंट की लीड बना ली है। पटना के पास इस वक्त 9-6 से लीड है।
मैच के पहले 8 मिनट तक बंगाल ने 6-5 से लीड बना रखी है। फिलहाल मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा है।
पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। प्रदीप नरवाल पहली रेड में कोई अंक नहीं ले सके। पहले मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी है।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।
इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले इस वर्ष कोलकाता में 21 से 27 दिसंबर तक खेले जाएंगे। फिलहाल पटना और बंगाल के बीच आज का पहला मैच 12 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर कापी उत्सुक लग रहे हैं।
इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैचों के ड्रॉ निकालने के बाद दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वॉरियर्स से, यू मुंबा का सामना यूपी योद्धा से, जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से, हरियाणा स्टीलर्स का तमिल थलाइवाज से, पुणेरी पल्टन का तेलुगू टाइटंस से और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स का गुजरात फार्च्यून जाएंट्स से मुकाबला होगा।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले 21 दिसंबर से कोलकाता में खेले जाएंगे। लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी और अभिनेता विक्की कौशल ने यहां लीग के मुंबई लेग के पहले दिन शुक्रवार को वाइल्ड कार्ड मैचों के ड्रॉ निकाले।