Pro Kabaddi 2018: सचिन के नौ अंकों की मदद से गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने यहां वीवो-प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शनिवार एक रोमांचक मैच में यू मुंबा 38-36 से मात दी। पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात ने यहां एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में 14-18 की बढ़त ले रखी थी। लेकिन दूसरे हाफ में दोनों टीमें एक समय 30-30 से बराबरी पर थी और फिर गुजरात ने अहम अंक लेकर 38-36 से मैच जीत लिया।

गुजरात की आठ मैचों में यह लगातार छठी जीत है और अब वह 34 अंकों के साथ जोन-ए में तीसरे नंबर पर है। वहीं, मुंबा को 10 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद टीम 40 अंकों के साथ चोटी पर है। गुजरात के लिए सचिन के अलावा प्रवेश भैंसवाल ने चार और कप्तान सुनील कुमार ने अंक लिए। टीम ने रेड से 22, टैकल से नौ, ऑलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किया। मुंबा की ओर से सिद्वार्थ देसाई ने 13, रोहित बाल्यान ने सात और फजल अत्राचली ने तीन अंक हासिल किए। मुंबा को रेड से 19, टैकल से 14, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक मिले। 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”683″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, U Mumba vs Gujarat Fortunegiants Live Score Updates: 

22:15 (IST)10 Nov 2018
गुजरात ने जीता मैच

गुजरात ने आखिरी रेड में जीत दर्ज की। मुंबई को गुजरात ने लगातार चौथी बार हराया है। 

22:05 (IST)10 Nov 2018
महेंद्र राजपूत की सुपर रेड

मैच खत्म होने में साढ़े तीन मिनट बाकी और महेंद्र राजपूत ने एक ही रेड में 5 खिलाड़ियों को आउट कर 7 प्वाइंट ले लिए हैं। मुंबई ऑलआउट और गुजरात लीड में। मुंबा 30, गुजरात 33

22:00 (IST)10 Nov 2018
मुंबई ने बनाई लीड

मैच खत्म होने में 6 मिनट बाकी रह गए हैं। मुंबई ने वापसी करते हुए मुकाबले में 29-24 से बढ़त बना ली है।

21:46 (IST)10 Nov 2018
गुजरात के पास मामूली लीड

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले तीन मिनट के खेल तक मुंबई लीड के करीब है। गुजरात इस वक्त 19-18 से लीड में है।

21:42 (IST)10 Nov 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। गुजरात ने मुकाबले में 18-14 से लीड बना रखी है।

21:31 (IST)10 Nov 2018
गुजरात के पास लीड

मैच के 15वें मिनट गुजरात ने 15-12 से लीड बना रखी है। 

21:23 (IST)10 Nov 2018
ऑलआउट से बची मुंबई

मैच के सातवें मिनट तक गुजरात ऑलआउट के करीब, लेकिन इसी बीच गुजरात के डिफेंर ने सुपर टेकल किया। दोनों टीमें यहां से बराबरी पर आ चुकी हैं। मुंबई 7, गुजरात 7

21:16 (IST)10 Nov 2018
दूसरा मैच शुरू

आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। मुंबई ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। गुजरात के लिए पहली ही रेड में सचिन ने बोनस लिया। पहले मिनट तक गुजरात ने 2-1 से लीड बना ली है।

21:09 (IST)10 Nov 2018
गुजरात बनाम मुंबई

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।

यू मुम्बा: रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज, नितेश कुमार।

21:00 (IST)10 Nov 2018
पटना ने जीता मैच

पटना ने ये मुकाबला 50-30 से अपने नाम कर लिया है। बंगाल आज तक सिर्फ 2 ही बार पटना को हरा सका है।

20:47 (IST)10 Nov 2018
प्रदीप का सुपर-10

मैच के 34वें मिनट तक प्रदीप नरवाल का सुपर-10 पूरा हो चुका है। ओवरऑल रेड प्वाइंट के मामले में प्रदीप इस वक्त नंबर-1 हैं। पटना ने 40-18 से लीड बना रखी है।

20:36 (IST)10 Nov 2018
बंगाल दूसरी बार ऑलआउट

दूसरे हाफ के पहले 6 मिनट तक पटना ने तेजी से अंक लिए। बंगाल दूसरी बार ऑलआउट हो चुका है और यहां से बंगाल के लिए जीत का ख्वाब धुंधला होता जा रहा है। बंगाल 14, पटना 32

20:24 (IST)10 Nov 2018
पहले हाफ का खेल समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक पटना ने पास 8 अंकों का फासला है। बंगाल के पास मौका है। बशर्ते उनके रेडर्स को चलना होगा। पटना 22, बंगाल 14

20:19 (IST)10 Nov 2018
पटना ने बनाई दोगुनी लीड

पहला हाफ समाप्त होने में 4 मिनट बाकी। पटना ने बंगाल पर डबल लीड बना ली है। पटना इस वक्त 18, जबकि बंगाल 9 अंक की लीड में है।

20:13 (IST)10 Nov 2018
पहले 11 मिनट का खेल शेष

पहले 11 मिनट के खेल में पटना ने 3 प्वाइंट की लीड बना ली है। पटना के पास इस वक्त 9-6 से लीड है।

20:11 (IST)10 Nov 2018
कांटे की टक्कर का चल रहा मैच

मैच के पहले 8 मिनट तक बंगाल ने 6-5 से लीड बना रखी है। फिलहाल मुकाबला कांटे की टक्कर का चल रहा है।

20:03 (IST)10 Nov 2018
मुकाबला शुरू

पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। प्रदीप नरवाल पहली रेड में कोई अंक नहीं ले सके। पहले मिनट तक कोई भी टीम खाता नहीं खोल सकी है।

20:01 (IST)10 Nov 2018
पटना का स्टार्टिंग इलेवन:
20:01 (IST)10 Nov 2018
बंगाल का स्टार्टिंग इलेवन:
19:52 (IST)10 Nov 2018
बंगाल बनाम पटना

बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।

पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।

19:50 (IST)10 Nov 2018
21-27 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे वाइल्ड कार्ड मैच

इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले इस वर्ष कोलकाता में 21 से 27 दिसंबर तक खेले जाएंगे। फिलहाल पटना और बंगाल के बीच आज का पहला मैच 12 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर कापी उत्सुक लग रहे हैं।

19:43 (IST)10 Nov 2018
इनके बीच खेले जाएंगे वाइल्ड कार्ड मैच

इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैचों के ड्रॉ निकालने के बाद दबंग दिल्ली का सामना बंगाल वॉरियर्स से, यू मुंबा का सामना यूपी योद्धा से, जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से, हरियाणा स्टीलर्स का तमिल थलाइवाज से, पुणेरी पल्टन का तेलुगू टाइटंस से और मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स का गुजरात फार्च्यून जाएंट्स से मुकाबला होगा। 

19:38 (IST)10 Nov 2018
कोलकाता में खेले जाएंगे वाइल्ड कार्ड मैच

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मुकाबले 21 दिसंबर से कोलकाता में खेले जाएंगे। लीग के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी और अभिनेता विक्की कौशल ने यहां लीग के मुंबई लेग के पहले दिन शुक्रवार को वाइल्ड कार्ड मैचों के ड्रॉ निकाले।