Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी सीजन-6 में यूपी योद्धा ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से हरा दिया। यूपी की इस जीत से तीन बार की मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पटना ने अपने सभी 22 मैच खेल लिए हैं और उसके 55 अंक हैं। वहीं इस मैच से पहले यूपी के 21 मैचों में 52 अंक थे। यह उसका आखिरी मैच था जिसे जीत उसने अपने खाते में पांच अंक डाले और पटना को बाहर कर प्लेऑफ में जगह बनाई। यूपी ने शुरू से ही एकतरफा खेल खेला। बंगाल ने पहले हाफ की शुरुआत में हालांकि कुछ टक्कर दी और 6-3 की बढ़त ले ली थी। छठे मिनट में यूपी ने स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। यहां से यूपी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले हाफ का अंत 19-11 के स्कोर के साथ किया। दूसरे हाफ में भी सूरत नहीं बदली और यूपी ने बंगाल को लगातार बैकफुट पर रखा। यूपी ने लगातार अंक लेकर फासले को इतना बढ़ा दिया कि बंगाल का वापसी करना मुश्किल हो गया। आखिरकार यूपी को जीत मिली और वह प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही।

बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर को हराया: आज के पहले मैच में पवन सहरावत के 16 अंकों के दम पर बेंगलुरू बुल्स ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हरा दिया। जोन-बी से प्लेऑफ के लिए पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी बेंगलुरू की 22 मैचों में यह 13वीं जीत रही। उसने 78 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए ग्रुप-चरण का समापन किया। बेंगलुरू की इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ यह दूसरी जीत है।

वहीं, दूसरी तरफ जयपुर की टीम को हार के साथ छठे सीजन से रुखसत होना पड़ा। टीम की जोन-ए में 22 मैचों में यह 13वीं हार रही। उसने 43 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन किया। क्वालिफायर-1 में बेंगलुरू बुल्स का सामना गुजरात फार्च्यूनजाएंटस से होगा।

बेंगलुरू की टीम यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में बेंगलुरू के पास तीन अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 19-16 का था। टीम ने दूसरे हाफ में अच्छे प्रदर्शन कायम रखते हुए आठ अंकों से मैच जीत लिया। बेंगलुरू की ओर से सहरावत के अलावा रोहित कुमार ने पांच अंक हासिल किए। टीम ने रेड से 25, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिए। दूसरी तरफ जयपुर की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 13 अंक लिए। उन्होंने इसके साथ ही लीग के इतिहास में अपने 700 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। उनके अलावा सेल्वामणि ने आठ अंक जुटाए। टीम को रेड से 23 और टैकल से नौ अंक मिले।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”756″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Bengal Warriors vs UP Yoddha Live Score Updates: 

Highlights

    22:22 (IST)27 Dec 2018
    यूपी ने जीता मैच

    यूपी ने ये मैच 41-25 से अपने नाम कर लिया है।

    22:12 (IST)27 Dec 2018
    भूपेंद्र रेड में आउट

    मैच के 38वें मिनट भूपेंद्र रेड में आउट। बंगाल 21, यूपी 41

    22:03 (IST)27 Dec 2018
    बंगाल जीत के करीब

    मुकाबले की समाप्ति में 6 मिनट शेष। बंगाल 2 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है। यूपी 33, बंगाल 17

    21:58 (IST)27 Dec 2018
    8 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 8 मिनट बाकी रह गए हैं। यपी इस वक्त 32-17 से लीड कर रहा है। बंगाल हार की ओर अग्रसर

    21:50 (IST)27 Dec 2018
    बुरी तरह पिछड़ा यूपी

    मैच के पहले 3 मिनट तक यूपी ने 21-11 से लीड बना ली है।

    21:40 (IST)27 Dec 2018
    पहला हाफ समाप्त

    मैच के पहले हाफ तक यूपी ने 19-11 से लीड बना रखी है।

    21:35 (IST)27 Dec 2018
    यूपी के पास जबरदस्त लीड

    पहले हाफ की समाप्ति में 4 मिनट बाकी। यूपी इस वक्त जबरदस्त लीड में है। बंगाल 9, यूपी 17

    21:31 (IST)27 Dec 2018
    यूपी के पास लीड

    मैच के 11वें मिनट तक मैच में बदलाव आने लगा है। यूपी ने इस दौरान 4 अंकों की लीड बना ली है। यूपी 11, बंगाल 7

    21:27 (IST)27 Dec 2018
    बराबरी पर मैच

    मैच के पहले 8 मिनट में दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर आ चुकी हैं।

    21:22 (IST)27 Dec 2018
    बंगाल के पास लीड

    मैच के पहले तीन मिनट में बंगाल ने 2 अंकों की लीड बना ली है। यूपी इस वक्त 2-4 से पिछड़ रहा है।

    21:20 (IST)27 Dec 2018
    दूसरा मैच शुरू

    आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। अगर ये मैच टाई हुआ, तो यूपी बाहर होगा। वहीं जीत के साथ यूपी प्लेऑफ में प्रवेश कर लेगा। मैच के पहले मिनट जैंग कुन ली ने पी. राय को टच किया। यूपी 1, बंगाल 1

    21:08 (IST)27 Dec 2018
    यूपी बनाम बंगाल

    यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।

    बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।

    21:01 (IST)27 Dec 2018
    बेंगलुरु ने जीता मैच

    बेंगलुरु बुल्स ने ये मैच 40-32 से अपने नाम कर लिया है।

    20:55 (IST)27 Dec 2018
    जीत की ओर बेंगलुरु

    मैच खत्म होने में 3 मिनट शेष। बेंगलुरु जीत की ओर बढ़ता हुआ इस वक्त 36-26 से लीड कर रहा है।

    20:47 (IST)27 Dec 2018
    बुल्स के पास 4 अंकों की लीड

    मैच के 32वें मिनट तक बुल्स ने 4 अंकों की लीड बना रखी है। जयपुर 23, बेंगलुरु 27

    20:42 (IST)27 Dec 2018
    10 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष। बुल्स इस वक्त 4 अंकों की लीड के साथ मौजूद है। जयपुर 22, बेंगलुरु 26

    20:37 (IST)27 Dec 2018
    रोहित की सुपर रेड

    मैच के 26वें मिनट रोहित ने तूफानी सुपर रेड डाली। इस दौरान उन्होंने 4 अंक जुटाए। रोहित बेहद सेफ गेम खेलते दिख रहे हैं। जयपुर 18, बेंगलुरु 25

    20:33 (IST)27 Dec 2018
    बेंगलुरु के पास 4 अंकों की लीड

    दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले मिनट तक बेंगलुरु ने एक अंक अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु 20, जयपुर 16

    20:24 (IST)27 Dec 2018
    पहला हाफ समाप्त

    पहले हाफ की समाप्ति तक दीपक और पवन दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर खेले हैं। फिलहाल बेंगलुरु ने 19-16 से लीड बना रखी है।

    20:22 (IST)27 Dec 2018
    जयपुर ऑलआउट

    मैच के 18वें मिनट जयपुर को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से बेंगलुरु ने 17-14 से लीड बना ली है।

    20:19 (IST)27 Dec 2018
    1 अंक से पीछे बेंगलुरु

    पहले हाफ की समाप्ति में 5 मिनट शेष। बेंगलुरु फिलहाल 10-11 से पिछड़ रहा है।

    20:14 (IST)27 Dec 2018
    बराबरी पर मैच

    मैच के पहले 9 मिनट में दोनों टीमें एक बार फिर 7-7 से बराबरी पर हैं।

    20:07 (IST)27 Dec 2018
    बुल्स ने बनाई लीड

    मैच के पहले चार मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने 1 अंक की लीड बना ली है। इस वक्त बुल्स 4-3 से लीड पर हैं।

    20:05 (IST)27 Dec 2018
    मैच शुरू

    मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट में दोनों टीमों ने खाता खोल लिए हैं। जयपुर 2, बेंगलुरु 1

    19:54 (IST)27 Dec 2018
    बेंगलुरु ने बीते 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते

    बेंगलुरु पिछले 5 में से 2 ही मैच जीत सका है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। मुकाबला 10 मिनट में शुरू होगा।

    19:49 (IST)27 Dec 2018
    बेंगलुरु बुल्स की टीम:

    बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।

    19:44 (IST)27 Dec 2018
    जयपुर पिंक पैंथर्स:

    जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।