Pro Kabaddi 2018, Bengal Warriors vs UP Yoddha: प्रो कबड्डी सीजन-6 में यूपी योद्धा ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान बंगाल वॉरियर्स को 41-25 से हरा दिया। यूपी की इस जीत से तीन बार की मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पटना ने अपने सभी 22 मैच खेल लिए हैं और उसके 55 अंक हैं। वहीं इस मैच से पहले यूपी के 21 मैचों में 52 अंक थे। यह उसका आखिरी मैच था जिसे जीत उसने अपने खाते में पांच अंक डाले और पटना को बाहर कर प्लेऑफ में जगह बनाई। यूपी ने शुरू से ही एकतरफा खेल खेला। बंगाल ने पहले हाफ की शुरुआत में हालांकि कुछ टक्कर दी और 6-3 की बढ़त ले ली थी। छठे मिनट में यूपी ने स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। यहां से यूपी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले हाफ का अंत 19-11 के स्कोर के साथ किया। दूसरे हाफ में भी सूरत नहीं बदली और यूपी ने बंगाल को लगातार बैकफुट पर रखा। यूपी ने लगातार अंक लेकर फासले को इतना बढ़ा दिया कि बंगाल का वापसी करना मुश्किल हो गया। आखिरकार यूपी को जीत मिली और वह प्लेऑफ का टिकट कटाने में सफल रही।
बेंगलुरू बुल्स ने जयपुर को हराया: आज के पहले मैच में पवन सहरावत के 16 अंकों के दम पर बेंगलुरू बुल्स ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 40-32 से हरा दिया। जोन-बी से प्लेऑफ के लिए पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी बेंगलुरू की 22 मैचों में यह 13वीं जीत रही। उसने 78 अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए ग्रुप-चरण का समापन किया। बेंगलुरू की इस सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ यह दूसरी जीत है।
वहीं, दूसरी तरफ जयपुर की टीम को हार के साथ छठे सीजन से रुखसत होना पड़ा। टीम की जोन-ए में 22 मैचों में यह 13वीं हार रही। उसने 43 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहकर लीग का समापन किया। क्वालिफायर-1 में बेंगलुरू बुल्स का सामना गुजरात फार्च्यूनजाएंटस से होगा।
बेंगलुरू की टीम यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में बेंगलुरू के पास तीन अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 19-16 का था। टीम ने दूसरे हाफ में अच्छे प्रदर्शन कायम रखते हुए आठ अंकों से मैच जीत लिया। बेंगलुरू की ओर से सहरावत के अलावा रोहित कुमार ने पांच अंक हासिल किए। टीम ने रेड से 25, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिए। दूसरी तरफ जयपुर की ओर से कप्तान दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 13 अंक लिए। उन्होंने इसके साथ ही लीग के इतिहास में अपने 700 रेड पॉइंट्स भी पूरे किए। उनके अलावा सेल्वामणि ने आठ अंक जुटाए। टीम को रेड से 23 और टैकल से नौ अंक मिले।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”756″]
Highlights
यूपी ने ये मैच 41-25 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 38वें मिनट भूपेंद्र रेड में आउट। बंगाल 21, यूपी 41
मुकाबले की समाप्ति में 6 मिनट शेष। बंगाल 2 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है। यूपी 33, बंगाल 17
मैच खत्म होने में 8 मिनट बाकी रह गए हैं। यपी इस वक्त 32-17 से लीड कर रहा है। बंगाल हार की ओर अग्रसर
मैच के पहले 3 मिनट तक यूपी ने 21-11 से लीड बना ली है।
मैच के पहले हाफ तक यूपी ने 19-11 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ की समाप्ति में 4 मिनट बाकी। यूपी इस वक्त जबरदस्त लीड में है। बंगाल 9, यूपी 17
मैच के 11वें मिनट तक मैच में बदलाव आने लगा है। यूपी ने इस दौरान 4 अंकों की लीड बना ली है। यूपी 11, बंगाल 7
मैच के पहले 8 मिनट में दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर आ चुकी हैं।
मैच के पहले तीन मिनट में बंगाल ने 2 अंकों की लीड बना ली है। यूपी इस वक्त 2-4 से पिछड़ रहा है।
आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। अगर ये मैच टाई हुआ, तो यूपी बाहर होगा। वहीं जीत के साथ यूपी प्लेऑफ में प्रवेश कर लेगा। मैच के पहले मिनट जैंग कुन ली ने पी. राय को टच किया। यूपी 1, बंगाल 1
यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
बेंगलुरु बुल्स ने ये मैच 40-32 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 3 मिनट शेष। बेंगलुरु जीत की ओर बढ़ता हुआ इस वक्त 36-26 से लीड कर रहा है।
मैच के 32वें मिनट तक बुल्स ने 4 अंकों की लीड बना रखी है। जयपुर 23, बेंगलुरु 27
मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष। बुल्स इस वक्त 4 अंकों की लीड के साथ मौजूद है। जयपुर 22, बेंगलुरु 26
मैच के 26वें मिनट रोहित ने तूफानी सुपर रेड डाली। इस दौरान उन्होंने 4 अंक जुटाए। रोहित बेहद सेफ गेम खेलते दिख रहे हैं। जयपुर 18, बेंगलुरु 25
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले मिनट तक बेंगलुरु ने एक अंक अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु 20, जयपुर 16
पहले हाफ की समाप्ति तक दीपक और पवन दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर खेले हैं। फिलहाल बेंगलुरु ने 19-16 से लीड बना रखी है।
मैच के 18वें मिनट जयपुर को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से बेंगलुरु ने 17-14 से लीड बना ली है।
पहले हाफ की समाप्ति में 5 मिनट शेष। बेंगलुरु फिलहाल 10-11 से पिछड़ रहा है।
मैच के पहले 9 मिनट में दोनों टीमें एक बार फिर 7-7 से बराबरी पर हैं।
मैच के पहले चार मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने 1 अंक की लीड बना ली है। इस वक्त बुल्स 4-3 से लीड पर हैं।
मैच शुरू हो चुका है। पहले मिनट में दोनों टीमों ने खाता खोल लिए हैं। जयपुर 2, बेंगलुरु 1
बेंगलुरु पिछले 5 में से 2 ही मैच जीत सका है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। मुकाबला 10 मिनट में शुरू होगा।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।