प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शुक्रवार (14 दिसंबर) को दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स-तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल ने बंगाल वॉरियर्स ने आखिरी तीन मिनटों में लगातार अंक लेते हुए तमिल थलाइवाज को 28-21 से हरा दिया। यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसका नतीजा यह रहा कि पहले हाफ में बंगाल सिर्फ 11-10 से ही आगे रहा। दूसरे हाफ के 16वें मिनट तक बंगाल सिर्फ दो अंक से आगे था और स्कोर 20-18 का था। लेकिन बंगाल ने यहां थलाइवाज को आलआउट कर तीन अंक लेकर स्कोर 26-19 कर दिया। इसके बाद थलाइवाज की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी और बंगाल ने 28-21 से मैच जीत लिया। बंगाल की लगातार दो हार के बाद यह पहली जीत है। वहीं, तमिल थलाइवाज की यह लगातार तीसरी हार है।

बंगाल की 16 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 48 अंकों के साथ जोन-बी में चौथे नंबर पर है। वहीं, थलाइवाज 19 मैचों में यह 12वीं हार है और वह 35 अंकों के साथ इस जोन में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। विजेता बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सात और सुरजीत सिंह ने छह अंक अपने नाम किए। टीम ने रेड से 16, टैकल से 10 और आलआउट से दो अतिरिक्त अंक बटोरे। दूसरी तरफ अमित हुड्डा ने आठ और अजय ठाकुर ने पांच अंक हासिल किए। टीम को रेड से 11 और टैकल से 10 ही अंक मिले।

जयपुर की होम लेग में विजयी शुरुआत: जयपुर पिंक पैंथर्स ने आज के पहले मैच में पुणेरी पलटन को 36-23 से हराकर होम लेग में अपनी विजयी शुरुआत की। होम लेग के अपने पहले मुकाबले में जयपुर की टीम पहले हाफ में 21-9 से आगे थी और फिर उसने दूसरे हाफ में भी उसने 15 अंक और लेकर मुकाबला जीत लिया। जयपुर की 16 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 30 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। वहीं, इस हार के बावजूद पुनेरी 21 मैचों में 47 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। पुनेरी की यह 12वीं हार है।

विजेता जयपुर के लिए सुनील सिद्धगावली और दीपक हुड्डा ने आठ-आठ अंक अपने नाम किए। टीम ने रेड से 14, टैकल से 17 आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक बटोरे। वहीं पुनेरी की ओर से मोरे जीबी ने पांच और संदीप ने चार अंक हासिल किए। पुनेरी को रेड से 14 और टैकल से नौ ही अंक मिले।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”736″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas Live Score Updates: 

Highlights

    22:19 (IST)14 Dec 2018
    बंगाल ने जीता मैच

    बंगाल ने ये मुकाबला 28-21 से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ थलाइवाज प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है।

    22:08 (IST)14 Dec 2018
    बंगाल के पास 2 अंकों की लीड

    मैच की समाप्ति में 4 मिनट शेष। बंगाल इस वक्त 20-18 से लीड में है।

    22:01 (IST)14 Dec 2018
    8 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। बंगाल के पास इस वक्त सिर्फ 1 ही अंक की लीड मौजूद है।

    21:50 (IST)14 Dec 2018
    फिर से बराबरी पर मैच

    दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट तक दोनों टीमें एक बार फिर बराबरी पर आ चुकी हैं। बंगाल 12, थलाइवाज 12

    21:41 (IST)14 Dec 2018
    पहला हाफ समाप्त

    पहले हाफ तक बंगाल ने 11-10 से लीड बना रखी है। 20 मिनट के खेल तक मनिंदर सिंह ने रेड में 5 अंक निकाले।

    21:36 (IST)14 Dec 2018
    बराबरी पर मैच

    मैच के 15 मिनट में दोनों टीमें 8-8 की बराबरी पर आ चुकी हैं। बंगाल ने मुकाबले में शानदार वापसी की है।

    21:31 (IST)14 Dec 2018
    अजय डू ऑर डाई में दबोचे गए

    मैच के 10वें मिनट अजय ठाकुर डू ऑर डाई में आउट। सुरजीत का लगातार दूसरा सफल टैकल। सुरजीत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। थलाइवाज 6, बंगाल 4

    21:26 (IST)14 Dec 2018
    थलाइवाज ने बनाई लीड

    मैच के पहले 5 मिनट में मनिंदर एक बार टैकल हुए। इस वक्त तक थलाइवाज ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। थलाइवाज 5, बंगाल 2

    21:22 (IST)14 Dec 2018
    दूसरा मैच शुरू

    आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले दो मिनट के खेल तक थलाइवाज ने 2-1 से लीड बना रखी है। 

    21:09 (IST)14 Dec 2018
    तमिल थलाइवाज बनाम बंगाल

    तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।

    बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।

    21:05 (IST)14 Dec 2018
    जयपुर ने जीता मैच

    जयपुर पिंक पैंथर्स की होम लेग में जीत से शुरुआत हुई है। टीम ने पुणे को 41-36 से मात दी।

    20:56 (IST)14 Dec 2018
    5 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी। इस वक्त जयपुर 28-19 से लीड में है।

    20:37 (IST)14 Dec 2018
    पुणे दबाव में

    मैच खत्म होने में 14 मिनट शेष रह गए हैं। जयपुर इस वक्त 25-13 से लीड पर है। जयपुर इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है।

    20:33 (IST)14 Dec 2018
    दूसरे हाफ की शुुरुआत

    दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है।  पहले 1 मिनट के खेल में जयपुर ने एक अंक अपने नाम किया। जयपुर 22, पुणे 9

    20:28 (IST)14 Dec 2018
    पहले हाफ का खेल समाप्त

    पहले हाफ के खेल तक जयपुर ने 12 अंकों की लीड बना रखी है। पुणे इस वक्त 9-21 से पीछे चल रहा है।

    20:23 (IST)14 Dec 2018
    बुरी तरह पिछड़ा पुणे

    पहले हाफ की समाप्ति में 2 मिनट शेष। जयपुर ने इस वक्त 21-8 से जबरदस्त लीड बना रखी है।

    20:20 (IST)14 Dec 2018
    जयपुर के पास शानदार लीड

    मैच के पहले 15 मिनट में जयपुर ने 7 अंकों की लीड बना रखी है। जयपुर इस वक्त 15-8 से लीड पर है।

    20:15 (IST)14 Dec 2018
    जयपुर के पास एक अंक की लीड

    मैच के पहले 10 मिनट में जयपुर 7 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है, जबकि पुणे के पास 3 खिलाड़ी मौजूद हैं। पुणे 6, जयपुर 7

    20:10 (IST)14 Dec 2018
    बराबरी पर मैच

    संदीप कुमार धुल मैच के पांचवें मिनट आउट हुए। इस वक्त मुकाबले में 4-4 की बराबरी देखने को मिल रही है।

    20:06 (IST)14 Dec 2018
    जयपुर ने लिया पहला अंक

    मैच का पहला अंक जयपुर ने अपने नाम किया। मैच के पहले 2 मिनट में पुणे 2-1 की लीड में है।

    19:43 (IST)14 Dec 2018
    पुणेरी पलटन की टीम

    पुणेरी पलटन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।

    19:34 (IST)14 Dec 2018
    जयपुर पिंक पैंथर्स

    जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी और लोकेश कौशिक मौजूद हैं।