प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शुक्रवार (14 दिसंबर) को दूसरा मुकाबला बंगाल वॉरियर्स-तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया, जिसमें बंगाल ने बंगाल वॉरियर्स ने आखिरी तीन मिनटों में लगातार अंक लेते हुए तमिल थलाइवाज को 28-21 से हरा दिया। यहां ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसका नतीजा यह रहा कि पहले हाफ में बंगाल सिर्फ 11-10 से ही आगे रहा। दूसरे हाफ के 16वें मिनट तक बंगाल सिर्फ दो अंक से आगे था और स्कोर 20-18 का था। लेकिन बंगाल ने यहां थलाइवाज को आलआउट कर तीन अंक लेकर स्कोर 26-19 कर दिया। इसके बाद थलाइवाज की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी और बंगाल ने 28-21 से मैच जीत लिया। बंगाल की लगातार दो हार के बाद यह पहली जीत है। वहीं, तमिल थलाइवाज की यह लगातार तीसरी हार है।
बंगाल की 16 मैचों में यह आठवीं जीत है और वह 48 अंकों के साथ जोन-बी में चौथे नंबर पर है। वहीं, थलाइवाज 19 मैचों में यह 12वीं हार है और वह 35 अंकों के साथ इस जोन में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। विजेता बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने सात और सुरजीत सिंह ने छह अंक अपने नाम किए। टीम ने रेड से 16, टैकल से 10 और आलआउट से दो अतिरिक्त अंक बटोरे। दूसरी तरफ अमित हुड्डा ने आठ और अजय ठाकुर ने पांच अंक हासिल किए। टीम को रेड से 11 और टैकल से 10 ही अंक मिले।
जयपुर की होम लेग में विजयी शुरुआत: जयपुर पिंक पैंथर्स ने आज के पहले मैच में पुणेरी पलटन को 36-23 से हराकर होम लेग में अपनी विजयी शुरुआत की। होम लेग के अपने पहले मुकाबले में जयपुर की टीम पहले हाफ में 21-9 से आगे थी और फिर उसने दूसरे हाफ में भी उसने 15 अंक और लेकर मुकाबला जीत लिया। जयपुर की 16 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 30 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे छठे नंबर पर है। वहीं, इस हार के बावजूद पुनेरी 21 मैचों में 47 अंक लेकर चौथे नंबर पर है। पुनेरी की यह 12वीं हार है।
विजेता जयपुर के लिए सुनील सिद्धगावली और दीपक हुड्डा ने आठ-आठ अंक अपने नाम किए। टीम ने रेड से 14, टैकल से 17 आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक बटोरे। वहीं पुनेरी की ओर से मोरे जीबी ने पांच और संदीप ने चार अंक हासिल किए। पुनेरी को रेड से 14 और टैकल से नौ ही अंक मिले।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”736″]

Highlights
बंगाल ने ये मुकाबला 28-21 से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ थलाइवाज प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है।
मैच की समाप्ति में 4 मिनट शेष। बंगाल इस वक्त 20-18 से लीड में है।
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। बंगाल के पास इस वक्त सिर्फ 1 ही अंक की लीड मौजूद है।
दूसरे हाफ के पहले तीन मिनट तक दोनों टीमें एक बार फिर बराबरी पर आ चुकी हैं। बंगाल 12, थलाइवाज 12
पहले हाफ तक बंगाल ने 11-10 से लीड बना रखी है। 20 मिनट के खेल तक मनिंदर सिंह ने रेड में 5 अंक निकाले।
मैच के 15 मिनट में दोनों टीमें 8-8 की बराबरी पर आ चुकी हैं। बंगाल ने मुकाबले में शानदार वापसी की है।
मैच के 10वें मिनट अजय ठाकुर डू ऑर डाई में आउट। सुरजीत का लगातार दूसरा सफल टैकल। सुरजीत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। थलाइवाज 6, बंगाल 4
मैच के पहले 5 मिनट में मनिंदर एक बार टैकल हुए। इस वक्त तक थलाइवाज ने 3 अंकों की लीड बना रखी है। थलाइवाज 5, बंगाल 2
आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पहले दो मिनट के खेल तक थलाइवाज ने 2-1 से लीड बना रखी है।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।
जयपुर पिंक पैंथर्स की होम लेग में जीत से शुरुआत हुई है। टीम ने पुणे को 41-36 से मात दी।
मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी। इस वक्त जयपुर 28-19 से लीड में है।
मैच खत्म होने में 14 मिनट शेष रह गए हैं। जयपुर इस वक्त 25-13 से लीड पर है। जयपुर इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले 1 मिनट के खेल में जयपुर ने एक अंक अपने नाम किया। जयपुर 22, पुणे 9
पहले हाफ के खेल तक जयपुर ने 12 अंकों की लीड बना रखी है। पुणे इस वक्त 9-21 से पीछे चल रहा है।
पहले हाफ की समाप्ति में 2 मिनट शेष। जयपुर ने इस वक्त 21-8 से जबरदस्त लीड बना रखी है।
मैच के पहले 15 मिनट में जयपुर ने 7 अंकों की लीड बना रखी है। जयपुर इस वक्त 15-8 से लीड पर है।
मैच के पहले 10 मिनट में जयपुर 7 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है, जबकि पुणे के पास 3 खिलाड़ी मौजूद हैं। पुणे 6, जयपुर 7
संदीप कुमार धुल मैच के पांचवें मिनट आउट हुए। इस वक्त मुकाबले में 4-4 की बराबरी देखने को मिल रही है।
मैच का पहला अंक जयपुर ने अपने नाम किया। मैच के पहले 2 मिनट में पुणे 2-1 की लीड में है।
पुणेरी पलटन की टीम में नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू और अमित कुमार शामिल हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी और लोकेश कौशिक मौजूद हैं।