प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में बुधवार (12 दिसंबर) को पवन सहरावत के 13 अंकों की मदद से बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 37-24 से हरा दिया। जोन-बी में शीर्ष पर काबिज बेंगलुरू की 18 मैचों में यह 11वीं जीत है। टीम के अब 64 अंक हो गए हैं। वहीं, तेलुगू को 18 मैचों में 10वीं पराजेय झेलनी पड़ी है। टीम 45 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए लीग के 109वें मैच में बेंगलुरू पहले हाफ में दो अंकों से पीछे थी। लेकिन टीम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए मैच पलट दिया। विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 13, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। मेजबान तेलुगू के लिए कमल सिंह और राहुल चौधरी ने चार-चार अंक लिए। टीम को रेड से 16 और टैकल से आठ अंक मिले।

गुजरात ने लगाई जीत की हैट्रिक: प्रपंजन के 12 और सचिन के 10 अंकों के दम पर गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने आज के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 47-37 से हरा दिया। जोन-ए में दूसरे स्थान पर काबिज गुजरात की 19 मैचों में यह 14वीं और लगातार तीसरी जीत रही। टीम के अब 78 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर कायम यू मुंबा से चार अंक पीछे है।

वहीं, हरियाणा को लगातार तीसरी और 20 मैचों में 13वीं पराजेय झेलनी पड़ी है। टीम 39 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। सीजन-6 के 108वें मैच में गुजरात पहले हाफ में 28-16 से आगे थी। टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम ने रेड से 30, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। हरियाणा के लिए मोनू गोयत ने 11 और नवीन ने सात अंक लिए। टीम को रेड से 26, टैकल से आठ, आलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक मिले।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”733″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Telugu Titans vs Bengaluru Bulls Live Score Updates:

Highlights

    22:15 (IST)12 Dec 2018
    बुल्स ने जीता मैच

    बुल्स ने 13 अंकों से तेलुगू टाइटंस को शिकस्त दी।

    22:11 (IST)12 Dec 2018
    टाइटंस ऑलआउट

    मुकाबला खत्म होने में डेढ़ मिनट शेष। इस दौरान टाइटंस को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। बुल्स के पास 10 अंकों की लीड। टाइटंस 23, बुल्स 33

    22:09 (IST)12 Dec 2018
    राहुल छठी बार आउट

    मैच के 38वें मिनट राहुल चौधरी छठी बार आउट हुए। बोनस की कोशिश में राहुल दबोच लिए गए। बुल्स 28, टाइटंस 22

    22:02 (IST)12 Dec 2018
    साढ़े 4 मिनट शेष

    मुकाबले की समाप्ति में साढ़े चार मिनट शेष रह गए हैं। बुल्स इस वक्त 4 अंकों से लीड पर है। बुल्स 24, टाइटंस 20 

    21:54 (IST)12 Dec 2018
    बुल्स की वापसी

    मैच खत्म होने में 9 मिनट शेष रह गए हैं। बेंगलुरु बुल्स ने वापसी करते हुए 21-16 से लीड बना रखी है।

    21:44 (IST)12 Dec 2018
    टाइटंस के पास सिर्फ 1 अंक की लीड

    दूसरे हाफ के पहले मिनट तक टाइंटस के पास सिर्फ 1 ही अंक की लीड रह गई है। बुल्स 11, टाइटंस 12

    21:30 (IST)12 Dec 2018
    बु्ल्स 3 अंकों से पीछे

    मुकाबले के 13वें मिनट राहुल चौधरी डू ऑर डाई रेड में फिर से आउट। राहुल दोनों बार डू ऑर डाई रेड में ही आउट हुए हैं। बुल्स इस वक्त 3 अंकों से पिछड़ रहा है। टाइटंस 9, बुल्स 6

    21:27 (IST)12 Dec 2018
    राहुल चौधरी सेल्फ आउट

    मैच के 10वें मिनट डू ऑर डाई रेड में राहुल आउट। टाइटंस के पास इस वक्त 3 अंकों की लीड मौजूद है। टाइटंस 8, बुल्स 5

    21:20 (IST)12 Dec 2018
    टाइंटस ने बनाई लीड

    दूसरे मैच के पहले 4 मिनट में टाइंटस ने 2 अंकों की लीड बना ली है। टाइटंस 3, बेंगलुरु 1

    21:10 (IST)12 Dec 2018
    टाइटंस बनाम बुल्स

    तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।

    बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।

    21:00 (IST)12 Dec 2018
    गुजरात ने जीता मैच

    गुजरात ने मैच 47-37 से अपने नाम कर लिया है। 

    20:49 (IST)12 Dec 2018
    हरियाणा तीसरी बार ऑलआउट

    मैच के 36वें मिनट हरियाणा को तीसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। इस वक्त गुजरात के पास 8 अंकों की लीड है।

    20:46 (IST)12 Dec 2018
    हरियाणा वापसी के करीब

    मुकाबले के 35वें मिनट गुजरात के पास 3 अंकों की लीड शेष रह गई है। हरियाणा इस वक्त 27-40 से पीछे है।

    20:38 (IST)12 Dec 2018
    हरियाणा दोबार ऑलआउट

    मैच के 29वें मिनट हरियाणा दोबारा ऑलआउट। इसी के साथ छठे सीजन हरियाणा सबसे अधिक बार ऑलआउट होने वाली टीम भी बन गई है। हरियाणा 20, गुजरात 37

    20:37 (IST)12 Dec 2018
    12 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। गुजरात इस वक्त 12 अंकों की लीड बना चुका है। हरियाणा फिलहाल 2 खिलाड़ियों के साथ है। हरियाणा 20, गुजरात 32

    20:32 (IST)12 Dec 2018
    शानदार फॉर्म में प्रपंजन

    दूसरे हाफ के पहले दो मिनट तक गुजरात 29-18 से लीड में है। हरियाणा इस वक्त काफी मुसीबत में लग रहा है। प्रपंजन 7 रेड में 9 अंक जुटा चुके हैं।

    20:22 (IST)12 Dec 2018
    गुजरात के पास शानदार लीड

    डोंग जॉन्ग ली ने गुजरात के लिए मैच के 19वें मिनट रेड में दो प्वाइंट जुटाए। गुजरात के पास इस वक्त 11 अंकों की लीड है। गुजरात 27, हरियाणा 16

    20:15 (IST)12 Dec 2018
    नवीन की शानदार लीड

    मैच के 13वें मिनट नवीन ने सुपर रेड लगाते हुए हरियाणा के लिए तीन प्वाइंट लिए। इस वक्त हरियाणा 7 अंक पीछे चल रहा है। गुजरात 19, हरियाणा 12

    20:13 (IST)12 Dec 2018
    गुजरात के पास दोगुनी लीड

    मैच के पहले 10 मिनट तक गुजरात ने दोगुनी लीड बना रखी है। गुजरात 16, हरियाणा 8

    20:08 (IST)12 Dec 2018
    हरियाणा ऑलआउट

    मैच के 5वें मिनट हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से हरियाणा बुरी तरह पिछड़ चुका है। गुजरात 11, हरियाणा 4

    20:07 (IST)12 Dec 2018
    प्रपंजन की सुपर रेड

    चौथे मिनट गुजरात के प्रपंजन ने तूफानी सुपर रेड लगाते हुए 3 अंक रेड में निकाले। गुजरात के पास यहां से 7 अंकों की लीड है। गुजरात 8, हरियाणा 1

    20:04 (IST)12 Dec 2018
    मैच शुुूरू

    मैच शुरू हो चुका है। मुकाबले का पहला अंक गुजरात ने अपने नाम किया। पहले 2 मिनट के खेल तक गुजरात ने 2-1 से लीड बना रखी है।

    19:55 (IST)12 Dec 2018
    जीत के साथ टॉप पर पहुंचेगा गुजरात

    दोनों टीमें फिलहाल कोर्ट पर आ चुकी हैं। गुजरात जीत के साथ जोन-ए के टॉप पर पहुंच सकती है। मैच 5 मिनट में शुरू होने जा रहा है।

    19:52 (IST)12 Dec 2018
    पहले हाफ का दिल्ली का डिफेंस रहा था विफल

    राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में मैच के पहले हाफ में दिल्ली का डिफेंस पूरी तरह विफल रहा और वह 11-19 से पीछे हो गई। दूसरे हाफ में दिल्ली की टीम आठ ही अंक ले पाई जबकि मुंबा ने 25 अंक लेकर 44-19 से मैच अपने काबू में कर लिया। 

    19:38 (IST)12 Dec 2018
    चार मैचों के बाद दिल्ली को करना पड़ा हार का सामना

    होम लेग के बाद अपना पहला मैच खेल रही दिल्ली को लगातार चार मैचों में जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में 20 मैचों में उसकी यह कुल नौंवी हार है और वह 60 अंकों के साथ जोन-ए में तीसरे नंबर पर है। 

    19:24 (IST)12 Dec 2018
    मुंबा ने रोका दिल्ली का विजय रथ

    सिद्धार्थ देसाई के शानदार 12 अंकों के मदद से यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में मंगलवार को दबंग दिल्ली को एकतरफा अंदाज में 44-19 से हरा दिया। जोन-ए में चोटी पर कायम मुंबा की 20 मैचों में यह 15वीं और लगातार पांचवीं जीत है। टीम अब 82 अंकों के साथ अपने ग्रुप में मजबूती से शीर्ष पर कायम हैं। 

    19:17 (IST)12 Dec 2018
    गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स

    गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम में के. प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला और अनिल शामिल हैं।

    19:07 (IST)12 Dec 2018
    हरियाणा स्टीलर्स

    हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास और अरुण कुमार शामिल हैं।