करीब तीन महीने तक चले मैट पर चले रोमांचक मुकाबले के बाद अब प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि 19 अक्टूबर को खेला जा रहा है, जो काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। इसमें इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करने वाली दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स की टीम आमने-सामने होंगी। देखना होगा कि आखिर इस सीजन का खिताब किस टीम के नाम होता है।
दिल्ली ने सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरू को 44-38 के अंतर से हराया था तो वहीं बंगाल ने मुंबा को 37-35 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेंगी। ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग सेवनः
दबंग दिल्लीः रविंदर पहल (डी), विजय (ऑल-राउंडर), विशाल माने (डी), नवीन कुमार (आर), अनिल कुमार (डी), चंद्रन रंजीत (आर), जोगिंदर नरवाल (डी)।
बंगाल वारियर्सः बलदेव सिंह (डी), मोहम्मद नबीबख्श (ए), मयूर शिवातारकर (ए), मनिंदर सिंह / सुकेश हेगड़े (आर), जीव कुमार (डी), के प्रपंजन (आर), रिंकू नरवाल (डी)।
