यू मुंबा बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच दिन का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। इसमें मुंबा की टीम ने 48-36 के अंतर से मैच को जीत लिया है। इस मुकाबले में मुंबा की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और एकतरफा जीत हासिल की। पहले हाफ में भी मुंबा की टीम ने 23-15 की बढ़त बनाई थी।
वहीं, जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो मुंबा ने अपना शानदार खेल दिखाया और हरियाणा की टीम मुंबा की कोशिश हर कोशिश में फेल हुई। इसके चलते मुंबा की टीम ने अपना आगे का सफर जारी रखा है और हरियाणा की टीम का सफर अब समाप्त हो गया है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1818″]


मुंबा की टीम ने इस मुकाबले में 48-36 के अंतर से मैच को जीत लिया है। हरियाणा को निराशा का सामना करना पड़ा है।
पहले हाफ के खेल में यू मुंबा ने हरियाणा पर 23-15 की बढ़त बना रखी है। अब दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम को अपना जलवा बिखेरना होगा।
पहले हाफ का खेल चल रहा है जिसमें दोनों ही टीमें अपना दम दिखा रही हैं और 14 मिनट का खेल हो गया है और स्कोर अभी 11-11 की बराबरी पर चल रहा है।