Pro Kabaddi 2019, UP Yoddha vs Haryana Steelers Score: अहमदाबाद के ट्रांसस्डैटिया के एका एरीना इंडोर स्टेडियम में आज यानी कि 14 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा की टीमें आमने-सामने रही। इस दौरान यूपी योद्धा को हरियाणा स्टीलर्स ने 36-33 से मात दे दी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत हासिल की थी। ऐसे में दोनों टीमों को जीत की लय बरकरार रखनी थी लेकिन यूपी योद्धा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। यूपी योद्धा को मोनू गोयत से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह कोई खास कमाल नहीं कर पाए। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की अगर बात करें तो दोनों टीमों ने अबतक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में हरियाणा को जीत मिली है तो एक में यूपी योद्धा ने जीत हासिल की हुई है। आज दोनों के बीच तीसरा मुकाबला था जिसमें हरियाणा ने बाजी मार ली।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1724″]

Highlights
यूपी की शानदार शुरुआत के बाद भी यूपी की टीम हरियाणा को मात नहीं दे पाई और 33-36 के अंतर से हार गई। इस मैच में यूपी की टीम को मोनू गोयत से यूपी को काफी उम्मीद थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए।
हाफ टाइम खत्म हो गया है और हरियाणा की टीम ने यूपी योद्धा पर चार अंक की बढ़त बना ली है। हरियाणा की टीम ने 16 अंक हासिल किए हैैं जबकि यूपी की टीम के 12 अंक हैं।
यूपी की टीम ने शुरुआत में दो अंकों के साथ बढ़त बनाई थी लेकिन अब हरियाणा की टीम ने पासा पलटते हुए आठ अंक के साथ दो अंक की लीड ले ली है। स्कोर 8-6 हो गया है।
पहले ही दो प्वाइंट लेकर यूपी ने हरियाणा स्टीलर्स पर बढ़त बना ली। इसके बाद यूपी की टीम ने दो और प्वाइंट हासिल कर हरियाणा पर पांच-दो से बढ़त बना ली है।
मोनू गोयत, आशु सिंह, अमित, श्रीकांत जाधव, मोहसेन मघसौदालो, नितेश कुमार और सुमित
विकाश कोंडोल, विकास काले, रवि कुमार, प्रशांत कुमार राय, विनय, सुनील और धर्मराज चेरनाथन