Pro Kabaddi 2019 Live Score, Telugu Titans vs U Mumba Live Score Streaming Online: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें मुंबा  की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए तेलुगू को 41-27 के अंतर से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले के पहले हाफ की बात करें तो दोनों टीमों ने 15-15 की बराबरी का मुकाबला खेला था।

लेकिन जब दूसरा हाफ शुरू हुआ तो टाइटंस की टीम ऑल आउट हो गई। वहीं, मुंबा का डिफेंस आला दर्जे का देखने को मिला। अंतिम क्षणों में भी टाइटंस को दोबारा ऑलाउट की मार झेलनी पड़ी। वहीं, देसाई का जलवा फिर इस मुकाबले में देखने को नहीं मिला जिसके चलते मुंबा ने शानदार जीत हासिल की है।

 

 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1768″]

Live Blog

Highlights

    20:32 (IST)10 Sep 2019
    मुंबा ने जीता मुकाबला

    यू मुंबा और तेलुगू के बीच खेले गए इस मुकाबले में यू मुंबा के सामने तेलुगू पस्त दिखा और मुंबा की टीम ने ये मुकाबला 41-27 के अंतर से जीत लिया है। 

    20:00 (IST)10 Sep 2019
    ऑलआउट हुई तेलुगू

    दूसरे हाफ में यू मुंबा ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है और तेलुगू की टीम को ऑलाउट कर दिया है। अब मुंबा 20-16 से आगे हो गई है।

    19:52 (IST)10 Sep 2019
    बराबरी पर पहला हाफ

    पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। पहले टाइटंस ने बढत बनाई थी लेकिन इसके बाद मुंबा ने भी कमाल की वापसी की और स्कोर अभी 15-15 की बराबरी पर है।

    19:47 (IST)10 Sep 2019
    तेलुगू ने बनाई बढत

    पहले हाफ के आखिरी मिनटों में अब तेलुगू की टीम अपना जलवा बिखेर रही है और 13-9 की बढ़त हासिल कर ली है। मुंबा को भी वापसी करनी होगी।

    19:37 (IST)10 Sep 2019
    कांटे की हो रही टक्कर

    मुंबा और तेलुगू के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों संभलकर खेल रही हैं। 7 मिनट का खेल हो चुका है और स्कोर अभी 4-4 की बराबरी पर है।

    19:18 (IST)10 Sep 2019
    देसाई बंधुओं पर रहेगी नजर

    तेलुगू के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है वहीं, सिद्धार्थ देसाई और सूरज देसाई के लिए भी ये मैच काफी अहम है। उन्हें अपना जलवा बिखेरना होगा।