प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज दूसरा मुकाबला तमिल थलाइवाज बनाम यू मुंबा के बीच खेला गया। इसमें यू मुंबा की टीम ने 36-32 के अंतर से मुकाबले को जीत लिया है। इस जीत के साथ मुंबा की टीम अंकतालिका के चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया लेकिन तमिल थलाइवाज अपनी लय को बरकरार नहीं रख सकी। मुंबा ने अपने डिफेंस का कमाल प्रदर्शन दिखाया है।

 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1800″]