Bengal Warriors vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 81वां मैच आज बंगाल वारियर्स बनाम पुनेरी पल्टन के बीच खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक था और बंगाल ने 42-39 के अंतर से इस मैच को जीत लिया। नबीवख्स ने आखिरी मिनट में मैच का पासा पलट दिया। ये होम लीग में बंगाल की पहली जीत है। ये मैच कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेला गया।
मैच के आखिरी वक्त तक मोहित के दम पर पुनेरी की टीम आगे चल रही थी। ऐसा लग रहा था कि पुनेरी इस मुकाबले में बाजी मार लेगी लेकिन बंगाल के नबीवख्श ने आखिरी मिनट की रेड में 5 प्वाइंट हासिल करके बंगाल को ऑलआउट कर दिया और इस मैच को जीत लिया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1765″]

