Pro Kabaddi 2019 Score, Tamil Thalaivas vs Pink Panthers Score: Live Score Streaming Online: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक के बीच खेला गया। इस मुकाबले में 28-26 के अंतर से जयपुर ने मैच जीत लिया है। ये मैच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले की बात करें तो दोनों ही टीमों ने ठोस शुरुआत की और पहले हाफ में दोनों ने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि पहले हाफ में जयपुर की टीम ने 13-11 की बढ़त बनाई थी।

वहीं, दूसरे हाफ की बात करें तो जयपुर ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और शानदार रेडिंग और दमदार डिफेंस के चलते इस मुकाबले में अपनी पकड़ बनाए रखी। वहीं, तमिल की टीम आज के मुकाबले में लय में नहीं दिखी जिसका फायदा जयपुर ने उठाया और ये मुकाबला आसानी से जीत लिया है।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1736″]

Live Blog

Highlights

    21:51 (IST)21 Aug 2019
    जयपुर ने जीता मैच

    इस मुकाबले में जयपुर की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और रोमांचक मुकाबले में 28-26 के अंतर से इस मुकाबले को जीत लिया है। तमिल की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

    21:16 (IST)21 Aug 2019
    पहले हाफ में जयपुर का जलवा

    पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो चुका है और जयपुर की टीम ने 13-11 की बढ़त बना रखी है। तमिल को वापसी करनी होगी दूसरे हाफ में।

    20:59 (IST)21 Aug 2019
    दोनों टीमें दिखा रही दम

    तमिल और जयपुर दोनों ही टीमें दमदार प्रदर्शन कर रही हैं। पहले हाफ का 13 मिनट का खेल हो चुका है और अभी 8-7 से जयपुर की टीम आगे चल रही है।

    20:36 (IST)21 Aug 2019
    पुणेरी ने 8 अंक से जीता मैच

    इस मुकाबले में पुणेरी की टीम ने दूसरे हाफ में अपने दमदार डिफेंस के चलते इस मुकाबले को 31-23 के अंतर से जीत लिया है। कमाल का प्रदर्शन पुणेरी के द्वारा।

    20:30 (IST)21 Aug 2019
    9 अंको की बढ़त

    3 मिनट का खेल बचा है और बेंगलुरू की टीम ने 27-18 से पीछे है। पुणेरी की टीम दमदार डिफेंस के साथ खेल रही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर बेंगलुरू किस तरह वापसी करती है।

    20:13 (IST)21 Aug 2019
    पुणेरी ने बनाई कमाल बढ़त

    दूसरे हाफ में तो पुणेरी की टीम ने कमाल कर दिखाया है और अब बढ़त को 20-12 की कर दी है। पवन सेहरावत काी जलवा देखने को नहीं मिल रहा है। डिफेंस में काफी मजबूत दिख रही है पुणेरी।

    20:05 (IST)21 Aug 2019
    दूसरे हाफ का खेल शुरू

    पहला हाफ बराबरी पर खत्म हुआ है और दूसरा हाफ भी अब शुरू हो गया है जिसमें पुणेरी की टीम ने पहला अंक हासिल किया है। दोनों टीमें दमदार खेल दिखा रही हैँ।

    19:55 (IST)21 Aug 2019
    पहले हाफ के बाद का हाल

    पहले हाफ यानी की 20 मिनट का खेल हो गया है और दोनों टीमों में कांटे की टक्कर हो रही है।  पहले हाफ में 10-10 अंको के साथ दोनों टीमें बराबरी पर हैं।

    19:45 (IST)21 Aug 2019
    पवन सेहरावत का शतक पूरा

    पवन सेहरावत ने अपने 9वें मैच में ही 100 रेड प्वाइंड हासिल कर लिए हैं। कमाल का खिलाड़ी है पवन। इस मुकाबले में उनका चलना बेंगलुरू के लिए काफी जरूरी है।

    19:40 (IST)21 Aug 2019
    पुणेरी आगे

    अभी पहले हॉफ के 10 मिनट का खेल हो गया है और इसमें पुणेरी की टीम 5-3 से आगे चल रही है। पवन सेहरावत बाहर बैठे हुए हैं और बेंगलुरू का डिफेंस कमजोर दिख रहे हैं।

    19:34 (IST)21 Aug 2019
    दोनों टीमों का दमदार डिफेंड

    अभी दो मिनट का ही खेल हुआ है लेकिन दोनों टीमों की रेडिंग से ज्यादा उनका डिफेंस दमदार दिखा है। अभी मौजूदा समय में 2-1 से बेंगलुरू आगे चल रही है।

    19:30 (IST)21 Aug 2019
    बेंगलुरू ने जीता टॉस

    इस मैच में बेंगलुरू ने पहले टॉस जीता है और अब पुणेरी को पहली रेड करनी है। नितिन तोमर पर ये टीम काफी डिपेंड करती है। ऐसे में उन्हें आज अपनी रेडिंग का जलवा दिखाना होगा।

    19:23 (IST)21 Aug 2019
    नितिन तोमर और पवन में होगी जंग

    इस मुकाबले में बेंगलुरू और पुणेरी से बड़ी टक्कर नितिन और पवन के बीच होगी। दोनों अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी हैं और कमाल के फॉर्म में हैं। देखना होगा कि आखिर आज किसका पलड़ा भारी होता है।